scorecardresearch
 

सिक्किम में सत्ता के लिए कांटे की जंग में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने मारी बाजी

सिक्किम विधानसभा चुनाव में 25 साल के शासन को खत्म करते हुए सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने लंबे इंतजार के बाद सत्ता पर पकड़ बना ली है. 32 सदस्यीय विधानसभा में डेमोक्रेटिक फ्रंट को 15 सीटें मिली जबकि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 17 सीटें मिली.

Advertisement
X
सिक्किम में सत्ता के लिए कांटे की जंग
सिक्किम में सत्ता के लिए कांटे की जंग

Advertisement

सिक्किम में सत्ता के लिए जोरदार लड़ाई में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने आखिरकार सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट से सत्ता छीन ली है और महज 2 सीट के अंतर से बहुमत हासिल करते हुए लंबे इंतजार के बाद मोर्चा सत्ता पर काबिज हो रहा है.

पिछले 25 साल से सत्ता पर काबिज सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के बीच कांटे की जंग दिखी. 17वीं लोकसभा चुनाव के साथ हुए सिक्किम विधानसभा चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 17 सीटें मिली और उसने जरुरी बहुमत हासिल कर लिया. 32 सदस्यीय विधानसभा सीट में से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के 17 सीटों के अलावा को सत्तारुढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंटको 15 सीटें मिली.

इससे पहले सिक्किम विधानसभा के लिए एक चरण में 11 अप्रैल को वोट डाले गए. सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) एक बार फिर राज्य में वापसी की कोशिशों में लगी थी, लेकिन जोरदार मुकाबले के बाद उसे हार मिली. राज्य के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग पांच बार यहां के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और छठी बार मैदान में उतरे थे.

Advertisement

आंध्र, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के नतीजे के लिए यहां क्लिक करें

चीन, नेपाल, भूटान और तिब्बत की सीमा से लगे भारत के पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम की आबादी करीब 6 लाख 48 हजार है. अभी तक मौजूद आंकड़ों के मुताबिक यहां पर मतदाताओं की संख्या 3 लाख 70 हजार 769 है, जिसमें से महिला वोटरों की संख्या एक लाख 79 हजार 753 और पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 91 हजार 10 है. 32 सदस्यीय सिक्किम विधानसभा में वर्तमान में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट का दबदबा कायम है.

सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पिछले 25 साल से सत्ता पर काबिज थी. इससे पहले इस राज्य में सिक्किम संग्राम परिषद का अच्छा खासा प्रभाव था. पिछले विधानसभा में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट का 22 विधानसभा सीटों पर कब्जा था, जबकि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के 10 विधायक थे.

साल 2009 में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट ने सूबे की सभी 32 सीटों पर जीत दर्ज की थी और सभी राजनीतिक पार्टियों का पत्ता साफ कर दिया था. वर्तमान में यहां के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग हैं और राज्यपाल गंगा प्रसाद हैं. 7,096 वर्ग किलोमीटर भूभाग में फैले सिक्किम राज्य की राजधानी गंगटोक है.

Advertisement
Advertisement