scorecardresearch
 

बनारसः नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को उतारा

उत्तर प्रदेश के बनारस लोकसभा सीट पर बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को टक्कर देंगे अजय राय. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंगलवार को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर ही दिया. कांग्रेस ने स्थानीय विधायक अजय राय को प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अजय राय
कांग्रेस नेता अजय राय

उत्तर प्रदेश के बनारस लोकसभा सीट पर बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को टक्कर देंगे अजय राय. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंगलवार को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर ही दिया. कांग्रेस ने स्थानीय विधायक अजय राय को प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement

इसके साथ बनारस के हाईप्रोफाइल सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पहले ही जनता से रायशुमारी के बाद यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं.

बनारस से नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस यहां पर मजबूत उम्मीदवार उतार सकती है. दिग्विजय सिंह और आनंद शर्मा के नाम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा. आखिरकार कांग्रेस ने अजय राय को टिकट देकर इन कयासों पर विराम लगा दिया.

कांग्रेस ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि अजय राय जमीनी नेता हैं और वह वाराणसी की स्थानीय समस्याओं से अवगत हैं. सोनिया गांधी से सुझाव लेने के बाद ही यह फैसला किया गया.

Advertisement
Advertisement