बीजेपी ज्वॉइन करते ही किरण बेदी राजनीति में सक्रिय हो गई हैं. किरण बेदी ने बीजेपी सांसदों को रविवार को अपने घर बैठक पर बुलाया. सांसदों को बुलाने की खबर से सांसदों के नाराज होने की खबरें हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा है कि किरण बेदी की वजह से बीजेपी में मतभेद हो रहा है.
अजय माकन ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि सब कुछ राजनीतिक महत्वकांक्षाओं के लिए हो रहा है.
Kiran Bedi causes division in BJP! Shazia & Binny have left AAP! All creations of Anna riding high on Personal Political Ambitions!
— Ajay Maken (@ajaymaken) January 19, 2015
अजय माकन ने चुटकी लेते हुए कहा कि विनोद कुमार बिन्नी और शाजिया इल्मी ने आम आदमी पार्टी को छो़ड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. अन्ना हजारे से जुड़े लोग राजनीति में अपने-अपने राजनीतिक इरादों के साथ चल रहे हैं. इससे पहले भी माकन ने कहा था कि अन्ना के सारे बच्चे सेट हो लिए.