scorecardresearch
 

दिल्ली के चुनावी समर में इस बार पहले से भी ज्यादा हैं करोड़पति और दागी उम्मीदवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार करोड़पति बड़ी संख्या में खड़े हुए हैं तो अपराधी भी पीछे नहीं हैं. यहां 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव में किस्मत आजमा रहे कुल उम्मीदवारों में एक तिहाई करोड़पति हैं तो उनमें से हर छठे उम्मीदवार पर आपराधिक मामले हैं.

Advertisement
X
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार करोड़पति बड़ी संख्या में खड़े हुए हैं तो अपराधी भी पीछे नहीं हैं. यहां 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव में किस्मत आजमा रहे कुल उम्मीदवारों में एक तिहाई करोड़पति हैं तो उनमें से हर छठे उम्मीदवार पर आपराधिक मामले हैं.

Advertisement

बढ़ गए दागी उम्मीदवार
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक, दिल्ली चुनाव में खड़े कुल 796 उम्मीदवारों में से 265 यानी 33 प्रतिशत करोड़पति हैं जबकि पिछली बार इनकी संख्या 180 थी. जहां तक आपराधिक रिकॉर्ड की बात है तो इस बार 129 यानी 16 प्रतिशत पर आपराधिक आरोप हैं. खास बात यह है कि पिछली बार 11 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आरोप थे.

औसत संपत्ति भी बढ़ी
इतना ही नहीं आंकड़े बताते हैं कि मौजूदा विधायकों की दौलत में भी जरदस्त इजाफा हुआ है. पिछले पांच सालों में उनकी दौलत 259 फीसदी बढ़ गई है. चुनाव लड़ रहे विधायकों की औसत दौलत में 10.43 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है. 2008 में यह आंकड़ा औसतन 2.9 करोड़ रुपए का था. दिल्ली के उम्मीदवारों की इस बार औसत दौलत 2.81 करोड़ रुपए है जबकि पिछली बार यह 1.77 करोड़ रुपए थी.

Advertisement

करोड़पतियों से पटी पड़ी है कांग्रेस
करोड़पतियों के क्लब में कांग्रेस का दबदबा है. इसके 70 उम्मीदवारों में से 61 करोड़पति हैं. बीजेपी दूसरे नंबर पर है और उसके 58 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि आम आदमी पार्टी के 33 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

बराबर है शीला-हर्षवर्धन की संपत्ति
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पास की संपत्ति 116 प्रतिशत बढ़ी है. यह 1.80 करोड़ रुपए से बढ़कर 2.81 करोड़ रुपए हो गई है. बीजेपी के उम्मीदवार डॉक्टर हर्षवर्धन भी उतनी ही संपत्ति के मालिक हैं. पांच सालों में उनकी दौलत 61 फीसदी बढ़ी है.

AAP की औसत संपत्ति सबसे कम
उम्मीदवारों की औसत दौलत की जहां तक बात है, इसमें भी कांग्रेस आगे है. उनके उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 14.25 करोड़ रुपए है जबकि बीजेपी के उम्मीदवारों की 8.16 करोड़ रुपए. आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर है. उसके उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.51 करोड़ रुपए है.

अकाली दल से हैं सबसे अमीर उम्मीदवार
लेकिन इस बार सबसे दौलतमंद उम्मीदवार न तो कांग्रेस के हैं और न ही बीजेपी के. वह शिरोमणि अकाली दल से खड़े हुए हैं. ये हैं मनजिंदर सिंह सिरसा जो राजौरी गार्डन से खड़े हुए हैं. उनकी कुल घोषित संपत्ति 235.51 करोड़ रुपए की है.

Advertisement
Advertisement