जम्मू और कश्मीर में मंगलवार को हुए पहले चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान 121 वर्षीय महिला भी मतदान करने पहुंची.
निर्वाचन उपायुक्त विनोद जुत्शी ने बताया कि 121 वर्षीया नूर बी ने रामबन जिले में मतदान किया और वह पहले चरण में मतदान करने वाली सबसे बुजर्ग मतदाता रहीं. उपायुक्त ने हालांकि यह भी कहा कि अभी उनके राज्य में सबसे बुजुर्ग मतदाता होने की पुष्टि होनी बाकी है.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर और झारखंड में मंगलवार को पहले चरण के लिए मतदान हुआ. जम्मू कश्मीर में 70 और झारखंड में 62 फीसदी मतदान हुआ.
इनपुट IANS से