scorecardresearch
 

छपरा रैली के दौरान PM मोदी के भाषण की 15 खास बातें...

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के छपरा में चुनावी रैली के दौरान दावा किया कि जीत NDA गठबंधन की ही होगी. उन्होंने इस दौरान महागठबंधन के नेताओं पर करारा प्रहार किया.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के छपरा में चुनावी रैली के दौरान दावा किया कि जीत NDA गठबंधन की ही होगी. उन्होंने इस दौरान महागठबंधन के नेताओं पर करारा प्रहार किया.

Advertisement

पेश हैं मोदी के भाषण की 15 खास बातें...

1. ये चुनाव पूरे हिंदुस्तान के लिए 2-2 दिवाली लेकर आएगा.

2. लेह-लद्दाख में बीजेपी ने छोटी दिवाली मना ली, जहां स्थानीय निकाय के चुनाव में बीजेपी ने कामयाबी के झंडे गाड़े.

3. जब 2019 में वोट मांगने आएंगे, तो हम हिसाब देंगे. ये 'बड़ा भाई' और 'छोटा भाई' चुनाव में आए हैं, उन्हें अपने 25 साल का हिसाब देना चाहिए.

4. लालू जी और नीतीश जी को कहता हूं, भावनाएं भड़काने का वक्त चला गया. हम विकास की बात करते हैं, वे तो सिर्फ मोदी-मोदी करते हैं.

5. परम आदरणीय सबसे बड़े लोकतान्त्रिक नीतीश बाबू, देश के सबसे बड़े तांत्रिक लालू से सवाल है कि बिहार के नौजवानों को बाहरी किसने बनाया? 25 सालों में बिहार की पूरी पीढ़ी बाहर चली गई.

Advertisement

6. मेरा एक ही मन्त्र है- विकास, विकास और विकास. हर बीमारी की एक ही दवाई है- विकास.

7. बिहार के लिए 6 सूत्री कार्यक्रम है- बिहार के लिए बिजली, पानी और सड़क. बिहार के परिवार के लिए 3 सूत्री कार्यक्रम- पढ़ाई, कमाई और दवाई.

8. नई सरकार बनेगी, तो पहली कमेटी बनेगी. राजगार के लिए बनेगी, जो ये तय करेगी कि कितना उद्योग लगे.

9. बगल में सीवान है, वहां जेल में से टिकटें बांटी जाती थीं.

10. परम आदरणीय नीतीश बाबू, हमें याद करते रहते हैं. लेकिन इसी जगह पर मिड डे मील में 23 बच्चों की मौत हुई, तो पैर में पट्टी बांधकर बैठ गए.

11. नीतीश, बिहार के पापों का जबाब दो.

12. बगल में बलिया से चंद्रशेखर थे, जो कांग्रेस के यंग तुर्क थे. उन्होंने जेपी के लिए कांग्रेस को छोड़ दिया, लेकिन नीतीश का चरित्र देखिए, वो जेपी को छोड़कर कांग्रेस के पास चले गए.

13. महागठबंधन महास्वार्थबंधन है. इस महास्वार्थबंधन में 3 ही खिलाड़ी थे- लालू जी, नीतीश जी और मैडम सोनिया जी, लेकिन अब इसमें 4 खिलाड़ी आ गए. वो है तांत्रिक. आज के युग में कैसी-कैसी बातें करते हैं.

14. समय की मांग है कि बिहार में ऐसे लोगों को चुन-चुनकर साफ करें.

Advertisement

15. टीवी पर ऐसी घटना देखी, तो बचपन याद आ गया. माइक ठीक करने वाले को कहते है- उठाकर पटक देंगे. वो माइक वाला हमारे गरीब बिरादरी का है. मुझे बचपन याद आ गया. मैं भी जब ट्रेन में चाय बेचता था, ट्रेन का कोई बड़ा बाबू ऐसे ही पीट देता था.

Advertisement
Advertisement