पहले बनारस सीट से चुनाव लड़ने पर बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और मुरली मनोहर जोशी के बीच मनमुटाव की बातें सामने आई तो अब लखनऊ सीट को भी लेकर कुछ ऐसी ही स्थिति बन गई है. दरअसल, इस सीट से पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह चुनाव लड़ना चाहते हैं पर मौजूदा बीजेपी सांसद लालजी टंडन अपनी सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक, लालजी टंडन ने कहा है कि वे सिर्फ नरेंद्र मोदी के लिए ये सीट छोड़ सकते हैं.
इस विवाद पर सोमवार को लालजी टंडन ने सफाई दी. उन्होंने कहा, 'न ही मैंने लखनऊ सीट के लिए किसी को मना किया न ही किसी ने यहां से खुद चुनाव लड़ने का ऑफर किया. हालांकि, मोदी के लखनऊ से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव खुद ही रख चुका है और मैं पीएम पद के उम्मीदवार की जीत के लिए पूरी शक्ति लगाऊंगा. मुझे उनकी उम्मीदवारी पर कोई आपत्ति नहीं. आज की तारीख इस संबंध में मुझे पार्टी से कोई आदेश नहीं मिला न ही किसी व्यक्ति ने मुझसे ये कहा है कि वह यहां से चुनाव लड़ना चाहता है. न ही मैं किसी और सीट के लिए दावा कर रहा हूं. तो विवाद क्या है? ऐसा कुछ भी नहीं है.'
गौरतलब है कि राजनाथ सिंह अभी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद सीट से सांसद हैं. हालांकि इस बार वे इस सीट से लड़ने के इच्छुक नहीं है. उनके लखनऊ से चुनाव लड़ने की चर्चा है.
दूसरी तरफ, वाराणसी से नरेंद्र मोदी को उम्मीदवार बनाने की खबरों से नाखुश मुरली मनोहर जोशी अब बैकफुट पर आ गए हैं. उन्होंने रविवार को पार्टी नेतृत्व से कहा कि पार्टी जो फैसला लेगी, वह एक अनुशासित सिपाही की तरह उसे मानेंगे.
जोशी ने उम्मीद जताई कि पार्टी के फैसले से न तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की प्रतिष्ठा कम होगी और न ही पार्टी की चुनावी संभावनाओं को नुकसान पहुंचेगा. मोदी और उनके समर्थकों के बीच वाराणसी में पोस्टर वॉर की खबरों को नकारते हुए उन्होंने इसे मीडिया की उपज बताया.