scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव 2014: 7 अप्रैल से 12 मई तक पड़ेंगे वोट, 16 मई को मिलेगी नई सरकार

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. देश भर में 9 चरणों में 7 अप्रैल से 12 मई तक लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने बुधवार को नई दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. 16 मई को वोटों की गिनती होगी और अगली लोकसभा की स्थिति साफ हो जाएगी.

Advertisement
X
V S Sampath
V S Sampath

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. देश भर में 9 चरणों में 7 अप्रैल से 12 मई तक लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. 16 मई को वोटों की गिनती के बाद 543 सीटों वाली लोकसभा की स्थिति साफ हो जाएगी. पहली बार देश में 9 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. इसी के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने बुधवार को नई दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया.

Advertisement

9 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
पहला चरण: 7 अप्रैल (दो राज्य की छह सीटें)
दूसरा चरण:  9 अप्रैल (पांच राज्य की सात सीटें)
तीसरा चरण: 10 अप्रैल (14 राज्य की 92 सीटें)
चौथा चरण: 12 अप्रैल (तीन राज्य की पांच सीटें)
पांचवा चरण: 17 अप्रैल (13 राज्य की 122 सीटें)
छठा चरण: 24 अप्रैल (12 राज्य की 117  सीटें)
सातवां चरण: 30 अप्रैल (नौ राज्य की 89 सीटें)
आठवां चरण: 7 मई (सात राज्यों की 64 सीटें)
नौवां चरण: 12 मई (तीन राज्य की 41 सीटें)

तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव
आंध्र प्रदेशः 30 अप्रैल और 7 मई
ओडिशाः 10 अप्रैल और 17 अप्रैल
सिक्किमः 12 अप्रैल

चुनाव परिणाम
लोकसभा की सभी सीटों और तीन राज्यों की विधानसभा के चुनाव नतीजे 16 मई को आएंगे.

जानिए आपके लोकसभा क्षेत्र में कब पड़ेंगे वोट

मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत और दो अन्य चुनाव आयुक्त एच एस ब्रहमा और एसएनए जैदी ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया. तारीखों के ऐलान के साथ ही आने वाले 72 दिनों के लिए देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, यानी सरकार अब कोई नया बिल पेश नहीं कर पाएगी. हालांकि चुनाव आयोग पहले ही साफ कर चुका है कि जनलोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया को आचार संहिता से बाहर रखा जाएगा, क्योंकि बिल को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. ज्‍यादा गर्मी पड़ने की आशंका और परीक्षा के समय को देखते हुए चुनाव का समय तय किया गया है.

Advertisement

यह पहला मौका होगा जब देश में 9 चरणों में लोकसभा चुनाव कराये जाएंगे. 2009 के लोकसभा चुनाव पांच चरणों में 16 अप्रैल से 13 मई के बीच हुए थे. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 1 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन 31 मई तक होना है. गौरतलब है कि 1989 के बाद से भारतीय लोकसभा में कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत नहीं पा सकी है.

पिछली बार से 10 करोड़ ज्यादा वोटर होंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में करीब 81.4 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जो पिछली बार के मुकाबले  10 करोड़ ज्यादा है. इतना ही नहीं, जिनका नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने की खास मुहिम चलाई जाएगी. 9 मार्च को बूथ लेवल ऑफिसर अपने इलाके में इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे. देश भर में 9.3 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जो पिछले चुनावों से 30 प्रतिशत ज्यादा हैं. वीएस संपत ने बताया कि देश के 98.64 फीसदी मतदाताओं के पास पहचान पत्र है. वोटिंग बूथ पर पीने का पानी, टॉयलेट, विकलांगों के लिए रैंप जैसी सुविधाएं भी होंगी. 2014 लोकसभा चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिये ही कराए जाएंगे.  पहली बार फोटो वोटिंग स्लिप मिलेगी.

पहली बार होगा 'नोटा' का विकल्प
संसदीय चुनाव में पहली बार परीक्षण के तौर पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ पेपर नत्थी पर्ची की व्यवस्था शुरू की जायेगी. लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदाताओं को ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ (नोटा) का भी विकल्प होगा. कुछ महीने पहले विधानसभा चुनावों में इसे लागू किया गया था. देश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए तकरीबन एक करोड़ मतदानकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इनमें आधी संख्या सुरक्षाकर्मियों की होगी. आने वाले चुनावों में उम्मीदवार चुनाव प्रचार में पहले से ज्यादा पैसा खर्च कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement