यूपी में बीजेपी वोटों के ध्रुवीकरण में जुट गई है. बीजेपी के महासचिव और नरेंद्र मोदी का दाहिना हाथ माने जाने वाले अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में भड़काऊ भाषण दिया है. एक चुनावी सभा के दौरान उन्होंने मुसलमानों पर हमला किया और कहा कि जिन्होंने हिंदुओं के सम्मान पर हमला किया उनसे बातचीत नहीं की जा सकती है. अमित शाह ने मुसलमानों को लेकर मुलायम और बीएसपी पर भी निशाना साधा.
अमित शाह उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रभारी भी हैं. उन्होंने कहा - 'जिन्होंने हमारे समाज का अपमान किया, जिन्होंने हमारे परिवार के लोगों की हत्या की, समाज की रक्षा करने वाले लोगों को मौत के घाट उतार दिया, उन लोगों के साथ बैठकर कभी हमारा सम्मान बढ़ सकता है क्या? तो हाथी आपके मोहल्ले में आए तो आप हाथी को पूछिएगा कि भाई हाथी हमारे समाज का क्या है, पूछेंगे कि नहीं पूछंगे.'
अमित शाह ने बसपा पर भी निशाना साधा. बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा - 'दलितों उत्थान की बात करने वाली मायावती ने कितने टिकट दलितों को दिए हैं? मायावती ने उन्हें 17 टिकट और बीजेपी ने भी उन्हें 17 टिकट दिए. मायावती ने बाकी टिकट दिल्ली के बाजार में बेच दिए.' अमित शाह ने दलितों का जिक्र कर कहा कि बीएसपी ने दलित प्रेम का दिखावा तो किया, लेकिन ज्यादातर टिकट एक समुदाय विशेष को दिए.
अमित शाह का मुलायम पर निशाना और सपा का पलटवार
अमित शाह ने कहा कि केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश की सरकार गिर जायेगी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने अमित शाह के इस धमकी की कड़े शब्दों में निन्दा की है. यादव द्वारा जारी किये गये बयान में कहा गया है कि फासिस्टवादी मनोवृत्ति के लोग चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश सरकार को भंग किये जाने की धमकी दे रहे हैं, यह समाजवादी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गये हैं. उन्होंने कहा कि फासिस्टवादी शक्तियां कभी भी इस स्थिति में नहीं पहुंच पायेंगी कि उत्तर प्रदेश सरकार को भंग कर सकें. उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जैसी फासिस्ट मनोवृत्ति वाली पार्टी को चुनाव में करारी शिकस्त देकर लोकतंत्र की रक्षा करें.
जेडीयू ने की निंदा
जेडीयू नेता के. सी. त्यागी ने कहा - 'मैं क्षेत्रीय दलों को आगाह करना चाहता हूं कि गलती से अगर मोदी सत्ता में आ गए तो सभी गैर-कांग्रेसी सरकार बर्खास्त की जाएगी. इसलिए मैं सभी दलों से एकजुट होकर मोदी को रोकने की अपील करता हूं.'
कांग्रेस ने की अमित शाह की शिकायत
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अमित शाह की शिकायत की और उन पर समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा है कि अमित शाह मुजफ्फरनगर जैसे संवेदनशील इलाके में ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, ये बीजेपी के लिए सांप्रदायिक नहीं है?