राजस्थान विधानसभा चुनावों में एक तरफ जहां बीजेपी ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी, वहीं राज्य में कुल 25 महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. 14वीं विधानसभा में निर्वाचित 25 महिलाओं में से 19 बीजेपी की हैं. 13वीं विधानसभा में 29 महिला विधायक थीं.
अधिकतर महिलाएं बीजेपी से जीती हैं, जिनमें इसकी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार वसुंधरा राजे भी शामिल हैं. एनपीपी की दो, कांग्रेस की एक और एक महिला निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विजयी हुई हैं. दो महिला उम्मीदवारों ने दूसरे दल से जीत दर्ज की.