जयललिता ने सोमवार को तमिलनाडु के सीएम पद की शपथ ली. सीएम के रूप में ये उनका लगातार दूसरा कार्यकाल है. उन्होंने 6वीं बार इस पद की शपथ ली. जयललिता के कैबिनेट में 28 मंत्री होंगे. जिसमें 13 नए चेहरे हैं. 1984 के बाद तमिलनाडु में इस बार यह रिकॉर्ड बना है जब किसी पार्टी की लगातार दूसरी बार सरकार बनी है.
जानें 'अम्मा' के मंत्रिमंडल की खास बातें -
1) मंत्रिमंडल में सीएम समेत 4 महिलाएं
2) मंत्रिमंडल में 13 नए चेहरे शामिल
3) मंत्रिमंडल में 3 डॉक्टर और 3 वकील भी
4) कुल 15 मंत्री हैं ग्रेजुएट
5) 15 में से 12 मौजूदा कैबिनेट से लिए गए
6) 12 में से 7 को सौंपे गए वही मंत्रालय