scorecardresearch
 

कांग्रेस 83 फीसदी, बीजेपी 73 फीसदी और AAP को 0 फीसदी अज्ञात स्रोतों से मिलता है चंदा

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) चंदे से मिले एक-एक रुपये का हिसाब अपनी वेबसाइट पर देती है. इसके बावजूद गृह मंत्रालय AAP को मिलने वाले चंदे के स्रोतों की जांच तो करवाना चाहता है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी की नहीं, जिन्‍हें सबसे ज्‍यादा अज्ञात स्रोतों से चंदा मिलता है.

Advertisement
X

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) चंदे से मिले एक-एक रुपये का हिसाब अपनी वेबसाइट पर देती है. इसके बावजूद गृह मंत्रालय AAP को मिलने वाले चंदे के स्रोतों की जांच तो करवाना चाहता है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी की नहीं, जिन्‍हें सबसे ज्‍यादा अज्ञात स्रोतों से चंदा मिलता है.

Advertisement

सत्ता में काबिज कांग्रेस पार्टी को 2004-05 से 2011-12 के बीच ज्ञात स्रोतों से केवल 17 फीसदी चंदा मिला, जबकि उसे अज्ञात स्रोतों से सबसे ज्‍यादा 83 फीसदी डोनेशन हासिल हुआ. वहीं, इसी दौरान बीजेपी को ज्ञात स्रोतों से 27 फीसदी और अज्ञात स्रोतों से 73 फीसदी चंदा मिला.

उधर, गृह मंत्रालय जिस आम आदमी पार्टी के फंड की जांच कराने की बात करता है वही पार्टी चंदे के मामले में सबसे ज्‍यादा पाक साफ है. जी हां, AAP को 24 नवंबर 2012 से अब तक 100 फीसदी ज्ञात स्रोतों से चंदा मिला है.

स्रोत: एडीआर, AAP वेबसाइट

Advertisement
Advertisement