दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी ने नया कीर्तिमान कायम कर डाला है. इस विधानसभा चुनाव की 30 बेहद खास बातें...दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे: पांच साल ठाठ से चलेगा AAP का राजपाट
1. बाबरपुर से गोपाल राय जीत गए. शुरुआती दिनों से आम आदमी पार्टी के अहम नेता. मगर पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बाद बैकफुट पर आ गए थे. इस बार वह लगभग 35 हजार वोटों से जीते.
2. बदरपुर में गूजरों की जाति पंचायत का बोलबाला बताया जाता था. बिधूड़ी यहां के सर्वेसर्वा थे. इस चुनाव में वह आप के नारायण दत्त शर्मा के हाथों 48 हजार से हारे.
3. बल्लीमारान, कांग्रेस के कद्दावर नेता हारुन यूसुफ का किला. मगर इस बार हालत यह रही कि हारुन तीसरे नंबर पर पहुंच गए.
4. साउथ दिल्ली में आप के एक और पोस्टर बॉय, कर्नल देविंदर सेहरावत. पिछला विधानसभा चुनाव हारे. फिर लोकसभा चुनाव भी मारे. मगर इस बार बिजवासन से 20 हजार वोटों से जीतने में कामयाब रहे.
5. कांग्रेस में अपनी लगातार बेरुखी से नाराज डूसू पॉलिटिक्स से उभरी युवा नेता अलका लांबा ने आप का हाथ लोकसभा चुनावों के दौरान थामा. पार्टी में शुरुआती दौर में ज्यादा तवज्जों नहीं मिली. केजरीवाल के लिए वाराणसी में जमकर काम किया. वापस आईं, तब भी जमीन पर सक्रिय रहीं. नतीजतन, टिकट मिला और चांदनी चौक से कांग्रेस के हैवीवेट प्रह्लाद साहनी को तीसरे नंबर पर धकेल 18 हजार से चुनाव जीतीं.
6. दिल्ली कैंट के हालिया चुनाव में बीजेपी जीती. पिछले विधानसभा चुनाव में कमांडो सुरेंदर ने बीजेपी के हैवीवेट करण सिंह तंवर को महज कुछ सौ वोटों से हराया था. इस बार अंतर बढ़ा और 22 हजार पर जाकर ठहरा.
7. द्वारका से देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते और एपल में अच्छी खासी नौकरी छोड़कर राजनीति में आए आदर्श शास्त्री विधायक बने. लोकसभा चुनाव में वह इलाहाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़े थे.
8. ग्रेटर कैलाश से पिछली बार विधायक और फिर मंत्री बने थे टेक्नोक्रेट सौरभ भारद्वाज. उन्होंने बीजेपी नेता वीके मल्होत्रा के राजनीतिक वारिस की बोहनी खराब की थी. इस बार उनके सामने राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी भी थीं. वह तीसरे नंबर पर रहीं. सौरभ 14 हजार से जीते.
9. मुखी जनकपुरी में बुरी तरह ढेर हुए. पिछली बार भी कुछ हजार से ही जीते थे. इस बार तो शुरू से ही मजाक बन गया. आप ने पोस्टरों पर उन्हें केजरीवाल के बरक्श चिपका दिया. फिर किरण बेदी आईं, तो वह न न करते हुए भी नाराजगी छिपा नहीं पाए. यहां उन्हें आप के राजेश रिशी ने 25 हजार वोटों से पटखनी दी.
10. आप से बगावत कर बीजेपी में गए पिछली विधासभा के स्पीकर धीर. मगर उनके मतदाताओं को ये बेवफाई रास न आई. आप के प्रवीण कुमार ने धीर को 2 हजार वोटों से हराया.
11. आम आदमी पार्टी के चुनिंदा बुजुर्ग नेताओँ में से एक और पेशे से वकील, एसके बग्गा. उन्होंने इन चुनावों का सबसे चौंकाऊ परिणाम दिया. बीजेपी की सीएम कैंडिडेट किरण बेदी को कृष्णा नगर सीट से 2 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया.
12. लक्ष्मी नगर आप के साथ रही. भले ही इसके पिछले विधायक बिन्नी बगावत कर भाजपाई हो गए. इस बार झाड़ू के टिकट पर नितिन त्यागी ने बीजेपी कैंडिडेट को साढ़े चार हजार वोट से हराया.
13. केजरीवाल सरकार के सबसे विवादित मंत्री सोमनाथ भारती भी मालवीय नगर से 16 हजार वोटों से जीते.
14. सिटिंग विधायक और लोकसभा चुनाव में हारी युवा दलित नेता राखी बिरला मंगोलपुरी से 23 हजार वोटों से जीतीं.
15. मटिया महल, पुरानी दिल्ली का सबसे पिछड़ा इलाका. यहीं है जामा मस्जिद. कई सरकारें आईं, गईं, मगर मटिया महल से शोएब इकबाल लगातार जीतते रहे. कभी इस पार्टी से, तो कभी उस. लेकिन इस बार शोएब का किला भुरभुराकर गिरा. उन्हें आप के असीम अहमद ने 26 हजार से पछाड़ा.
16. मुस्लिम बहुल इलाकों में हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण का दिल्ली चुनाव में इकलौता मामला. बीजेपी के जगदीश प्रधान ने कांग्रेस के टिकट पर लगातार चुनाव जीत रहे सिटिंग विधायक हसन अहमद को 6 हजार से हराया.
17. लंबे समय तक दिल्ली विधानसभा के रुझानों में अदर्स की जो इकलौती सीट नजर आ रही थी. वह यही थी. यहां 12वें राउंड तक इंडियन नेशनल लोकदल के भरत सिंह आगे चल रहे थे. मगर फिर पेशे से वकील आप के कैलाश गहलोत ने उन्हें पीछे कर दिया.
18. केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट पर पिछली बार अपनी मुहर लगाई थी सिटिंग मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराकर. इस बार बीजेपी ने उनके सामने छात्र राजनीति की नर्सरी से निकली युवा नूपुर शर्मा को उतारा. केजरीवाल लगभग 32 हजार वोटों से जीते.
19. ओखला, बाटला हाउस एनकाउंटर वाला इलाका. जामिया मिल्लिया वाला इलाका. यहां कांग्रेस के आसिफ मोहम्मद लगातार जीत रहे थे. मगर इस बार तीसरे नंबर पर रहे. आप के अमानतुल्ला खान 54 हजार वोटों के प्रचंड अंतर से जीते.
20. मनमोहन सरकार में मंत्री रही दलित नेता कृष्णा तीरथ ने विधानसभा चुनाव के ऐन पहले पार्टी का दामन छोड़ा. बीजेपी में आईं. पटेल नगर की सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाई गईं. मगर यहां उन्हें आप के हजारी लाल ने 34 हजार वोटों के बड़े अंतर से हराया.
21. आम आदमी पार्टी के दो विधायक यहां मुठभेड़ कर रहे थे. बिन्नी जो लक्ष्मीनगर से विधायक थे और अब बीजेपी के पाले में आ गए थे. और केजरीवाल के मैन फ्राइडे मनीष सिसोदिया. कयास करीबी मुकाबले के लगाए जा रहे थे. मगर सिसोदिया ने बिन्नी को लगभग 29 हजार से चित्त किया.
22. राजौरी गार्डन सीट पर दिल्ली विधानसभा के सबसे रईस कैंडिडेट और सिटिंग विधायक, शिरोमणि अकाली दल के मनजिंदर सिंह सिरसा खेत रहे. उनके पक्ष में बादल समेत पूरी पंजाब सरकार प्रचार के लिए उतरी थी. फिर भी उन्हें पत्रकार से नेता बने जरनैल सिंह ने 10 हजार से हराया. ये वही जरनैल थे, जिन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिदंबरम पर जूता उछाला था. वह लोकसभा चुनाव भी आप के टिकट पर लड़े थे.
23. एमसीडी पॉलिटिक्स से उभरे और चमके विजेंदर गुप्ता. बीजेपी के नेता, जिन्हें पिछली बार केजरीवाल के खिलाफ हारने के लिए नई दिल्ली भेजा गया था. उनका काम आसान किया रोहिणी से आप के सिटिंग विधायक राजेश गर्ग की बगावत ने. विजेंदर ने आप के सीएल गुप्ता को 5 हजार से हराया.
24. सदर बाजार से कांग्रेस के चुनावी चेहरे अजय माकन तीसरे नंबर पर रहे. आप के सोमदत्त ने बीजेपी के परवीन जैन को 34 हजार से हराया.
25. सीलमपुर कांग्रेस के मतीन अहमद का 1993 से गढ़ था. वह कहते थे कि यहां से कांग्रेस नहीं, मैं चुनाव जीतता हूं और हमेशा जीतूंगा. मगर इस बार वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए. आप के मो. इशराक ने बीजेपी के संजय जैन को 28 हजार वोट से हराया.
26. शालिमार बाग में दो महिलाओं के बीच कड़ा मुकाबला था. आप की बंदना कुमारी ने बीजेपी की रेखा गुप्ता तो 11 हजार से हराया.
27. तीमारपुर से बीजेपी की एक और वरिष्ठ नेता रजनी अब्बी लगातार दूसरी बात चुनाव हारीं. उन्हें आप के पंकज पुष्कर ने 21 हजार वोटों से हराया.
28. दंगों की चपेट में रहे त्रिलोकपुरी में बीजेपी का वोटों के ध्रुवीकरण का एजेंडा परवान नहीं चढ़ा. यहां आप के सिटिंग एमएलए राजू धींगान को आलाकमान की फटकार तो मिली, मगर उनका टिकट नहीं कटा. उन्होंने बीजेपी के किरण वैद्य को 29 हजार वोट से हराया.
29. तुगलकाबाद बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी का इलाका है. उन्होंने पार्टी से जिदकर विधानसभा सीट पर भतीजे विक्रम को टिकट दिलाया. मगर उन्हें आप के सही राम ने 34 हजार से धो डाला.
30. शराब की बोतलों की बरामदगी को लेकर बीजेपी के निशाने पर रहे उत्तम नगर से आप के उम्मीदवार नरेश बाल्यान भी चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के पवन शर्मा को 30 हजार के बड़े अंतर से हराया.