scorecardresearch
 

प. बंगाल: तीसरे चरण में 78.3 फीसदी वोटिंग

कोलकाता और निकटवर्ती उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना जिले की 75 विधानसभा सीटों पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव में वोटरों ने भरपूर उत्‍साह दिखाया.

Advertisement
X
बुद्धदेब भट्टाचार्य
बुद्धदेब भट्टाचार्य

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत तीन जिलों के 75 निर्वाचन क्षेत्रों में 78.3 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisement

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है, क्योंकि दक्षिणी और उत्तरी 24 परगना जिलों के दूरदराज के क्षेत्रों से खबरें अभी आनी बाकी हैं.

उन्होंने बताया कि दक्षिणी 24 परगना जिले में 82.6 उत्तरी 24 परगना जिले में 80 कोलकाता (दक्षिण) में 63.5 और कोलकाता (उत्तर) में 61.6 प्रतिशत मतदान हुआ. गुप्ता ने कहा कि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण रहा.

कोलकाता और निकटवर्ती उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना जिले की 75 विधानसभा सीटों पर बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव में वोटरों ने भरपूर उत्‍साह दिखाया. वैसे अपराह्न तीन बजे तक 66 प्रतिशत मतदान हुआ.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया ‘‘तीन बजे तक औसतन 66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.’’ उन्होंने कहा कि अभी तक किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं हैं. तीन जिलों में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों के 60 हजार से अधिक कर्मी तैनात किए गए.

Advertisement

दक्षिणी 24 परगना में 69 प्रतिशत उत्तरी 24 परगना में 65 और कोलकाता में 54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 75 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव में 1.44 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव केंद्रों पर मतदाताओं विशेषकर युवा मतदाताओं में उत्साह देखा गया.

कई चुनाव केंद्रों पर चुनाव शुरू होने से पहले मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुछ जगहों से ईवीएम के खराब होने की सूचना मिली जिन्हें तत्काल बदल दिया गया.

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एनके सहाना ने बताया कि चुनाव आयोग के नियमों की अवहेलना की शिकायत मिलने पर 17 पीठासीन अधिकारियों को बदला गया. इनमें 16 बागडा बोनगांव गाईघाट और बिधानगर से 16 और कोलकाता से एक पीठासीन अधिकारी शामिल है.

धुरंधर उम्मीदवारों में बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य समेत वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता, विपक्ष के नेता पार्थ चटर्जी, शहर के मेयर सोवन चटर्जी और पूर्व फिक्की महासचिव अमित मित्रा शामिल हैं.

उत्तरी 24 परगना से पुलिस के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक बिजपुर में माकपा कार्यालय में प्रतिद्वंद्वी दल के समर्थकों ने तोड़फोड़ की. पुलिस ने बताया कि बिजपुर में एक मतदान केंद्र के बाहर हुए हमले में माकपा का एक चुनाव एजेंट घायल हो गया.

Advertisement

उत्तरी 24 परगना के बारासात में एक मतदान केंद्र के नजदीक एक बगीचे से एक शक्तिशाली बम बरामद किया गया. पुलिस ने इसे निष्क्रिय कर दिया. खबरों के अनुसार पानीहटी में फर्जी मतदान करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और एक अन्य व्यक्ति को व्यवधान डालने के मामले में जगाद्दल से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि दक्षिणी 24 परगना जिले के कुल्ताली और केनिंग में मतदान करने के लिए गई दो वृद्ध महिलाओं की लू लगने से मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement