scorecardresearch
 

इस लोकसभा में 442 करोड़पति हैं, सबसे अमीर के पास 683 करोड़ की संपत्ति

इस नई लोकसभा में कुल 442 करोड़पति हैं और इसमें भी भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मार ली है. उनके 237 सदस्य करोड़पति हैं जबकि तेलुगु देशम पार्टी उसके बाद दूसरे नंबर पर है.

Advertisement
X
संसद
संसद

इस नई लोकसभा में कुल 442 करोड़पति हैं और इसमें भी भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मार ली है. उनके 237 सदस्य करोड़पति हैं जबकि तेलुगु देशम पार्टी उसके बाद दूसरे नंबर पर है.

Advertisement

कांग्रेस के 35 सदस्य करोड़पति हैं जबकि अन्नाद्रमुक के 29 और तृणमूल कांग्रेस के 21 सदस्य करोड़पति हैं. ये आंकड़े एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक चन्द्र बाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम के सदस्य जयदेव गल्ला सबसे अमीर हैं और उनके पास 683 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.

उनके बाद तेलांगना राष्ट्र समिति के कोंडा विशेश्वर रेड्डी का नंबर है. तीसरे नंबर पर बीजेपी के गोकराजू गंगा राजू के पास 288 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सभी सांसदों के पास कुल 6,500 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

लेकिन कुछ गरीब सांसद भी इस लोकसभा में आए हैं. सीकर से बीजेपी के लिए चुने गए सुमेधा नंद के पास सिर्फ 34,311 रुपये की संपत्ति है. बीजेपी के ही महंत चंद नाथ योगी के पास 1,99 लाख रुपये की संपत्ति है. वह अलवर से जीते हैं.

Advertisement

दागी सांसद
इस लोकसभा में कई ऐसे सांसद भी चुनकर आ गए हैं जिनपर आपराधिक मामले रजिस्टर्ड हैं. 541 में से 186 सांसद ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले हैं और इनमे से 112 पर गंभीर मामले हैं. ये मामले हत्या के प्रयास से लेकर अपहरण और महिलाओं पर अत्याचार तक के हैं. पिछले सदन में 158 पर आपराधिक मामले हैं.

Advertisement
Advertisement