scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: दूसरे चरण में 32 सीटों के लिए मतदान शुरू, 456 उम्मीदवार मैदान में

बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 32 विधानसभा क्षेत्रों के करीब 86.13 लाख मतदाता 32 महिला समेत 456 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. दूसरे चरण में अधिकांश सीटें नक्सल प्रभावित हैं.

Advertisement
X
कई सीटें हैं नक्सल प्रभावित
कई सीटें हैं नक्सल प्रभावित

बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 32 विधानसभा क्षेत्रों के करीब 86.13 लाख मतदाता 32 महिला समेत 456 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. दूसरे चरण में अधिकांश सीटें नक्सल प्रभावित हैं. इस चरण में जिन छह जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें 23 विधानसभा क्षेत्रों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है.

Advertisement

सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे, जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का समय अपराह्न तीन बजे तक और कुछ क्षेत्रों में शाम चार बजे तक तय है. राज्य निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की जा रही है मतदान के लिए संबंधित जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है.

इस चरण में हैं कई हाईप्रोफाइल सीटें
आर लक्ष्मणन ने बताया कि हेलीकॉप्टरों की तैनाती की जा रही है और कुछ क्षेत्रों में मोटरबोट से भी गश्त की व्यवस्था की गई है. इस चरण के चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी महागठबंधन और बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के बीच माना जा रहा है. कुछ क्षेत्रों में अन्य राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी भी मुकाबले को तिकोना बनाने के प्रयास में हैं.

Advertisement

दूसरे चरण के मतदान में कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया जिले के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस चरण में 86.13 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिनके लिए 9,119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दूसरे चरण में 456 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में कई हाइप्रोफाइल सीटें हैं. इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, विधानसभा अध्यक्ष और जेडीयू नेता उदय नारायण चौधरी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह, रामेश्वर चौरसिया और मांझी के पुत्र संतोष कुमार का राजनीतिक भविष्य दांव पर है.

राजनीतिक दलों ने लगाया पूरा जोर
इस चरण के चुनाव में एनडीए की ओर से बीजेपी के 16, HAM के सात, RLSP के छह, एलजेपी के तीन उम्मीदवार हैं, जबकि महागठबंधन में आरजेडी और जेडीयू के 13-13 उम्मीदवार हैं और कांग्रेस के छह उम्मीदवार हैं. इस चरण के मतदान के लिए मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरा जोर लगाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह समेत दर्जनभर केंद्रीय मंत्रियों ने कई चुनावी सभा कर लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

तीसरा मोर्चा भी चुनावी मैदान में
महागठबंधन की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ताधारी महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस चुनाव में कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू महागठबंधन के तहत चुनाव मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए में एलजेपी, RLSP और HAM है. वामपंथी दल एक अलग मोर्चा बनाकर चुनावी समर में ताल ठोंक रहे हैं, जबकि सपा के नेतृत्व में छह दलों का तीसरा मोर्चा भी चुनावी मैदान में है.

Advertisement

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के तहत सोमवार को 49 सीटों पर मतदान हो चुका है. सभी सीटों की मतगणना आठ नवंबर को होगी.

Advertisement
Advertisement