scorecardresearch
 
Advertisement

Elections 2022 Updates: अनुराग ठाकुर बोले - करहल से चुनाव हारेंगे अखिलेश यादव

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 फरवरी 2022, 1:44 AM IST

Elections 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान पूरा हो चुका है. इसमें पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटें शामिल हैं. वहीं यूपी और उत्‍तराखंड में नेताओं का चुनाव प्रचार भी चल रहा है.

Elections 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान पूरा हो चुका है. इसमें पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटें शामिल हैं. वहीं यूपी और उत्‍तराखंड में नेताओं का चुनाव प्रचार भी चल रहा है. सहारनपुर में रैली करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बगैर नाम लिए अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. 

9:54 PM (3 वर्ष पहले)

हिजाब को लेकर ओवैसी का ट्वीट- ये हमारे दीन का अटूट हिस्सा

Posted by :- Bikesh Tiwari

हिजाब को लकर असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि सवाल out of syllabus है. हिजाब हमारे दीन का अटूट हिस्सा है. लफ्ज-ए-मुसलमान सुनते ही भैया के कान बंद हो जाते हैं. ये कैसा भाईचारा है जिसमें एक भाई दूसरे को अनसुना कर दे? उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में ऐसा हाल है तो उसके बाद कैसा होगा? जिसका वोट चाहिए उसके आईनी हुकूक का क्या?

8:25 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी की कल यूपी के कन्नौज में जनसभा

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर में भी रैली को संबोधित करेंगे.

7:05 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी ने चोरी किया था गोवा का जनादेश- राहुल गांधी

Posted by :- Bikesh Tiwari

गोवा में चुनाव प्रचार से इतर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सूबे के मतदाताओं ने पांच साल पहले कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया था. गोवा ने कहा था कि हम कांग्रेस की सरकार चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने भ्रष्टाचार करके, पैसा देकर गोवा के जनादेश को चोरी किया और फिर पांच साल में विकास का कोई भी काम नहीं किया. ये गोवा का हर एक व्यक्ति जानता है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग अब आकर कहते हैं कि 2012 से पहले कुछ नहीं हुआ. सच्चाई गोवा जानता है.

7:01 PM (3 वर्ष पहले)

गोवा में टीएमसी के लिए काम कर रहा आई-पैक

Posted by :- Bikesh Tiwari

गोवा में विधानसभा चुनाव के दौरान भी आई-पैक टीएमसी के लिए काम कर रहा है. आई-पैक सूत्रों के मुताबिक टीएमसी के साथ डील में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. आई-पैक सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कभी फॉलो नहीं किया.

Advertisement
6:57 PM (3 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति के भतीजे बसपा में शामिल

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान हो चुका है. इसके बाद भी नेताओं के एक से दूसरे दल में जाने का सिलसिला जारी है. अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे राजीव कुमार कोविंद ने बीजेपी से किनारा कर लिया है. राजीव कुमार कोविंद बीजेपी छोड़कर अब बसपा में शामिल हो गए हैं.

3:55 PM (3 वर्ष पहले)

गरीब दे रहा बीजेपी को आशीर्वाद- पीएम

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कासगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब भारी तादाद में बीजेपी को आशीर्वाद दे रहा है. पीएम मोदी ने फ्री राशन से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना तक, गरीब कल्याण की दिशा में सरकार की ओर से किए गए कार्य गिनाए. पीएम मोदी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवादी लोग युवाओं के सबसे बड़े दुश्मन हैं. घोर परिवारवादियों ने माफियाओं को टिकट दिया है. गुंडों को हराने के लिए बीजेपी को वोट करें. उन्होंने पांच साल पहले की सरकार पर माफियाराज का आरोप लगाते हुए निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने पिछड़े और गरीबों को अतिरिक्त सुरक्षा कवच दिए हैं. अंबेडकर चाहते तो अपनी पार्टी बना सकते थे लेकिन उन्होंने पिछड़े और गरीबों के हितों के लिए काम किया. उन्होंने व्यापार से लेकर सुरक्षा और किसानों के लिए सस्ते खाद तक, सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की चर्चा की.

3:44 PM (3 वर्ष पहले)

गोवा में बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा में बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि गोवा में बेरोजगारी की समस्या केंद्र में है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे कहते थे हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरियां देंगे. दिए क्या? गोवा में उनकी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में रोजगार कम हुए हैं. बेरोजगारी बढ़ी है. वे ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

2:19 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी सरकार के विज्ञापनों के खिलाफ दाखिल याचिका SC ने खारिज की

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के विज्ञापनों के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका को खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने दूसरी बार याचिकाकर्ता के सुनवाई टालने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे खारिज किया. याचिका में यूपी सरकार के सभी विज्ञापनों को रोकने के निर्देश देने की मांग की गई थी. याचिका में कहा गया था कि यूपी सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने और लोगों को गुमराह करने के लिए विज्ञापनों और इवेंट मैनेजमेंट पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. 

2:18 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी ने सबको साफ कर दिया- केशव प्रसाद मौर्य

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उधर, लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज तक से बातचीत में कहा कि पहला फेस हो जाने के बाद अब बीजेपी ने पूरी तरीके से सब को साफ कर दिया है. जब शुरुआत शानदार है, तो समापन भी शानदार होगा. विजय भी शानदार होगी सरकार भी शानदार होगी. 2017 से 22 तक की जनता ने देखा है, उसे भी बहुत ज्यादा शानदार होगा. 2022 से 2027 तक और शानदार होगा यह भी जनता देखेगी. भारतीय जनता पार्टी ने जनता ने सभी को फेल कर दिया है भारतीय जनता पार्टी और सरकार बनाने की और बढ़ रही है. 

Advertisement
2:16 PM (3 वर्ष पहले)

पहले चरण में 53 सीटों से ज्यादा जीतेगी बीजेपी- स्वतंत्र देव सिंह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया है कि पहले फेज के चुनाव के बाद बीजेपी प्रचंड बहुमत की तरफ आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा, पहले चरण में बीजेपी अपने पुराने रिकॉर्ड यानी 53 सीट से कम नहीं जीतेगी. स्वतंत्र देव सिंह के मुताबिक, बीजेपी को सर्व समाज का वोट मिला है और जाटव बिरादरी का विशेष समर्थन मिला है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, दूसरे फेज के चुनाव पर कहा कि हमारी सीटें इस फेज में कम थी लेकिन इस बार बढ़ेगी. स्वतंत्र देव सिंह के मुताबिक, एक साइलेंट लहर  है जो गरीब और पिछड़े तबके में जमीनी स्तर पर है. लोग मोदी योगी के कामकाज और कानून व्यवस्था पर जबरदस्त तरीके से वोट कर रहे है.

 


 

10:43 AM (3 वर्ष पहले)

अनुराग ठाकुर बोले - करहल से चुनाव हारेंगे अखिलेश यादव

Posted by :- Vishnu Rawal

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने वाराणसी में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. यहां अनुराग ठाकुर ने कहा कि कल पहले चरण के मतदान हुए और UP की जनता ने गुंडाराज और माफियाराज को मुक्त करने के लिए योगी जी की सरकार ने 5 साल में जो काम किया है उसको फिर एक बार सत्ता में लाने के लिए वोट किया है. अखिलेश अपनी सीट से चुनाव हारेंगे.
 

5:27 AM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंडः काशीपुर में रैली करेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी

Posted by :- Anshu

उत्तराखंड में विधानसभा में 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी के राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय तक के नेता जमकर चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज काशीपुर में रैली को संबोधित करेंगे. 
 

5:03 AM (3 वर्ष पहले)

शाहजहांपुर और बरेली में रैली करेंगे अमित शाह

Posted by :- Anshu

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर है. बीजेपी के लिए प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रण में उतरे हैं. अमित शाह शुक्रवार को बरेली और शाहजहांपुर में रैली करेंगे.
 

3:34 AM (3 वर्ष पहले)

मुरादाबाद: कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Posted by :- Anshu

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बिना परमिशन के रोड शो करने के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने बिना परमिशन लिए शुक्रवार को मुरादाबाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो करवाया था. हालांकि मुरादाबाद नगर व देहात विधानसभा से प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क की अनुमति प्रत्याशियों द्वारा ली गई थी.

Advertisement
2:56 AM (3 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेशः 12 फरवरी को बरेली में रैली करेंगे अखिलेश यादव

Posted by :- Anshu

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 फरवरी को रोड शो करेंगे. उनके कार्यक्रम की जानकारी पार्टी नेताओं को दे दी गई है. बरेली में 14 फरवरी को मतदान है, जिसके चलते 12 फरवरी की शाम पांच बजे के बाद प्रत्यशियों का चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. 

2:31 AM (3 वर्ष पहले)

पहले चरण की वोटिंग के बाद क्या बोले राकेश टिकैत?

Posted by :- Anshu

किसान नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि मुजफ्फरनगर में 2013 की स्थिति अब बदल गयी है और यहां शांति स्थापित हो चुकी है, इसलिए इस बार चुनाव परिणाम कुछ अलग होंगे. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 2013 में मुजफ्फरनगर जिले में भड़के साम्प्रदायिक दंगों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘2013 का परिणाम ट्रायल था. ट्रायल का स्टेडियम अब यहां ढह चुका है। जिन स्टेडियम में ये मैच खेले गये थे, वे अब ढह चुके हैं.

12:46 AM (3 वर्ष पहले)

कासगंज में प्रत्यक्ष व बरेली में वर्चुअल रैली संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Anshu

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के पटियाली, कासगंज में प्रत्यक्ष रैली करेंगे. रैली में कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद और बदायूं की 8 विधानसभाओं के लोग रैली स्थल से उनका संबोधन सुनेंगे. वहीं रैली में बरेली, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा और फर्रुखाबाद की 18 विधानसभाओं के 89 स्थानों पर एलईडी प्रसारण के माध्यम से लोग उनका संबोधन सुनेंगे.

12:45 AM (3 वर्ष पहले)

मणिपुर की चुनाव तारीखों में बदलाव

Posted by :- Anshu

चुनाव आयोग ने मणिपुर चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है. अब पहले चरण का मतदान 28 फरवरी और दूसरे चरण का मतदान 5 मार्च को होगा. इससे पहले 60 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए मतदान दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को होने वाले थे. पहले चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों और दूसरे चरण में 22 सीटों के लिए के लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. सभी सीटों की मतगणना 10 मार्च को होगी.

Advertisement
Advertisement