बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 35 सीटों के लिए मंगलवार को हुए मतदान में 50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.
उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने मतदान समाप्त होने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पांचवें चरण में बिहार के आठ जिलों के 35 विधानसभा क्षेत्रों में अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार 50 फीसदी मतदान हुआ. छोटी मोटी घटनाओं को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा और कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है.
पिछले विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर कुल 44 दशमलव 42 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2009 के लोकसभा चुनाव में 39 दशमलव 43 प्रतिशत वोट डाले गये थे. बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए 21 अक्तूबर से लेकर 20 नवम्बर के बीच छह चरणों में चुनाव होना है. पांचवें चरण के मतदान को मिलाकर कुल 243 सीटों में से 217 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया. {mospagebreak}
अब छठे और अंतिम चरण के लिए 26 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को वोट पड़ेंगे. मतगणना 24 नवम्बर को होगी. उपचुनाव आयुक्त ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान के साथ 490 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया. इनमें 44 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
इन विधानसभा क्षेत्रों के कुल 81 लाख 26 हजार मतदाताओं के लिए 9 हजार से ज्यादा मतदान केन्द्र बनाये गये थे. चुनाव के लिए 35 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी. उपचुनाव आयुक्त ने बताया कि कुल मिलाकर छह मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने स्थानीय कारणों खासकर विकास कार्य न न होने को लेकर विरोध करते हुए मतदान का बहिष्कार किया. इनमें राजगीर ओर अतरी में एक एक और मसौढी एवं बोधगया में दो दो मतदान केन्द्र शामिल हैं.
आठ जिलों में विधानसभा की इन 35 सीटों में से नक्सल प्रभावित और संवेदनशील 14 विधानसभा सीटों पर मतदान अपराहन तीन बजे ही समाप्त हो गया इनमें फुलवारी, मसौढी, पालीगंज, विक्रम, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोषी, मखदुमपुर, बोधगया, रजौली, गोविंदपुर, इस्लामपुर और अतरी शामिल है. उन्होंने बताया कि कुल 281 व्यक्तियों को निरोधत्मक कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया गया और करीब एक सौ वाहनों को पुलिस द्वारा जब्त किया गया. भोजपुर में 28 हजार रूपये की नगदी और फुलवारीशरीफ में 34 हजार रुपये की नगदी जब्त की गई और इस संबंध में मामला दर्ज किया गया. {mospagebreak}
प्रमुख उम्मीदवारों में जदयू के मंत्री हरिनारायण सिंह (हरनौत), जीतन राम मांझी (मखदुमपुर), भगवान सिंह कुशवाहा (जगदीशपुर) और भाजपा के मंत्री प्रेम कुमार (गया शहर) शामिल हैं.
इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों में जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार (नालंदा), पार्टी विधायक आशा देवी (बहरहारा), सुनील कुमार (बिहारशरीफ), श्याम रजक (फुलवारीशरीफ), नरेंद्र कुमार पांडेय (तरारी), भाजपा के वरिष्ठ नेता एसएन आर्या (राजगीर) और अमरेंद्र प्रताप सिंह (आरा) शामिल हैं.
लोजपा के प्रत्याशी दुलारचंद यादव अरवल से चुनावी मुकाबले में उतरे हैं. राजद सरकार के पूर्व मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव (बेलागंज), राघवेंद्र प्रताप सिंह (बरहारा), सुरेश पासवान (अगियांव) और राजवल्लभ प्रसाद (नवादा) से चुनावी मैदान में हैं.