scorecardresearch
 

इस बार सिर्फ ये 6 महिलाएं पहुंचेंगी दिल्ली विधानसभा...

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा की दहलीज तक इस बार महज 6 महिलाएं ही पहुंचने में कामयाब हो पाई हैं. ये सभी 6 महिला विधायक आम आदमी पार्टी की हैं.

Advertisement
X
AAP के दिग्गज (फाइल फोटो)
AAP के दिग्गज (फाइल फोटो)

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा की दहलीज तक इस बार महज 6 महिलाएं ही पहुंचने में कामयाब हो पाई हैं. ये सभी 6 महिला विधायक आम आदमी पार्टी की हैं. दिल्ली में AAP की बंपर जीत

Advertisement

AAP की इस महिला शक्ति में राखी बिड़लान भी शामिल हैं, जो पिछली सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. अन्य नेताओं में मुनिरका से निर्दलीय पार्षद प्रमिला टोकस हैं, जिन्होंने आरके पुरम सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा को 19,068 वोटों के अंतर से हराया.

राखी बिड़लान ने लगातार दूसरी बार मंगोलपुरी सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता राजकुमार चौहान को 2,269 मतों के अंतर से हराया.

चांदनी चौक से AAP उम्मीदवार अलका लांबा ने बीजेपी के सुमन कुमार गुप्ता को 18,287 मतों के अंतर से हराया. वहीं पालम सीट से AAP की भावना गौड़ ने 30,849 मतों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी धरम देव सोलंकी को शिकस्त दी.

रोहतास नगर सीट से AAP की सरिता सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी जितेंद्र महाजन को 7,874 मतों के अंतर से हराया. वहीं शालीमार बाग सीट से AAP की वंदना कुमारी ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 10,978 वोटों के अंतर से हराया.

Advertisement

इस चुनाव में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी भी हार गईं. बेदी कृष्णानगर सीट से 2,277 वोटों के मामूली अंतर से चुनाव हार गईं. बीजेपी के लिए यह शर्मनाक हार है.

ग्रेटर कैलाश सीट से कांग्रेस उम्मीदवार व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी चुनाव हार गईं. वहीं दिल्ली की पूर्व स्वास्थ्य, महिला व बाल विकास मंत्री किरण वालिया भी चुनाव हार गईं. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं कृष्णा तीरथ भी पटेल नगर सीट से चुनाव हार गईं.

इस बार चुनाव में कुल 63 महिलाओं ने चुनाव लड़ा. AAP की छह प्रत्याशियों के अलावा, बीजेपी ने आठ, जबकि कांग्रेस ने पांच महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल 1.33 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 59 लाख महिलाएं हैं.

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement