scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव: बिहार-मध्‍य प्रदेश में 4 बजे तक 51 फीसदी वोटिंग

12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 117 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सीटों की गिनती के लिहाज से आम चुनाव के नौ चरणों में यह दूसरा सबसे बड़ा चरण है.

Advertisement
X
वोटरों में दिख रहा है जोश...
वोटरों में दिख रहा है जोश...

12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 117 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सीटों की गिनती के लिहाज से आम चुनाव के नौ चरणों में यह दूसरा सबसे बड़ा चरण है.

Advertisement

आंकड़ों के जरिए वोटिंग की तस्‍वीर
अगर आंकड़ों के जरिए वोटिंग की बात की जाए, तो बिहार में चार बजे तक 51 फीसदी, मध्‍य प्रदेश में चार बजे तक 51 फीसदी, छत्‍तीसगढ़ में चार बजे तक 56 प्रतिशत, राजस्‍थान में 3 बजे तक 47 प्रतिशत, प. बंगाल में 3 बजे तक 70 फीसदी, असम में तीन बजे तक 53 फीसदी, राजस्‍थान में तीन बजे तक 47 फीसदी, झारखंड में तीन बजे तक 55.93 फीसदी वोटिंग की खबर है.

खिसक नहीं रहा है कांग्रेस का आधार: मनमोहन
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि देशभर में चुनाव के दौरान कांग्रेस का आधार नहीं खिसक रहा है. वोट डालने के लिए असम पहुंचे मनमोहन ने कहा कि नरेंद्र मोदी की लहर मीडिया की बनाई हुई है. प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने दिसपुर गवर्नमेंट एचएस स्कूल के मतदान केंद्र में वोट डाले. मनमोहन सिंह दंपति दिसपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल हैं, जो गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

Advertisement

आम तौर पर शांतिपूर्ण वोटिंग, कुछ जगहों पर हंगामा
जहां-जहां वोट डाले जा रहे हैं, वहां अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. कुछ-कुछ जगहों पर हंगामे की खबरें मिल रही हैं. झारखंड के देवघर में पोलिंग बूथ नंबर 135, 136, 137 पर लोगों ने हंगामा किया. लोगों ने वोटर लिस्‍ट में नाम नहीं होने की वजह से बवाल खड़ा किया. कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान में बाधा आई है.

जिन हस्तियों ने सुबह-सुबह ही किया मतदान...
मुंबई में सुबह-सुबह वोटिंग करने वालों में आमिर खान, रजनीकांत, विद्या बालन, संजय निरुपम, राहुल बोस, सोनम कपूर, धर्मेंद्र आदि शामिल हैं.

सुरक्षा के लिहाज से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी आज वोट डाल रही है. मुंबई की 6 सीटों में से चार पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. चारों सीटों पर कांग्रेस के बड़े चेहरों की साख दांव पर लगी हुई है. चाहे वो मुंबई नॉर्थ से संजय निरुपम हों, जो अपनी ही सरकार के खिलाफ चुनाव से चंद महीने पहले बिजली के बिलों के मुद्दे पर हड़ताल पर बैठ गए थे या फिर गुरुदास कामत हों, जिनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के मयंक गांधी, राखी सावंत, एमएनएस से चुनाव लड़ रहे महेश मांजरेकर से है. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त एक बार फिर मैदान में हैं. वहीं यूपीए सरकार के बड़े मंत्री रहे मिलिंद देवड़ा मुंबई दक्षिण से मैदान में हैं.

Advertisement

आज बीजेपी के भी कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. विदिशा से सुषमा स्वराज चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा में नेता विपक्ष और पार्टी की बड़ी नेता सुषमा स्वराज के खिलाफ दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह कांग्रेस की टिकट पर मैदान में हैं. इसके अलावा मथुरा की सीट से हेमा मालिनी मैदान में हैं.

बिहार की भागलपुर सीट से शाहनवाज हुसैन की किस्मत आज दांव पर है. मुंबई की नॉर्थ ईस्ट सीट से किरीट सोमैया मैदान में हैं, तो मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पूनम महाजन की साख दांव पर है. वहीं यूपी के एटा से कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह किस्मत आजमा रहे हैं.

यूपी में 12 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 12 सीटों पर गुरुवार सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. इस चरण में 188 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

इस चरण में 11 जिलों की 12 सीटों- हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, हरदोई, फर्रखाबाद, इटावा, कन्नौज और अकबरपुर में मतदान हो रहा है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक 11 घंटे चलेगा. मतदान केंद्रों पर लोग उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, उनकी पुत्रवधू डिंपल यादव और भतीजे अक्षय यादव के साथ-साथ विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, बीजेपी की नेता हेमा मालिनी, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेता जयंत चौधरी और अमर सिंह जैसे दिग्गजों की किस्मत इस चरण में दांव पर होगी है.

इस चरण में कुल 1.98 करोड़ मतदाता 188 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. वोटिंग के लिए करीब 21,900 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सबसे अधिक 28 उम्मीदवार फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर, तो सबसे कम नौ उम्मीदवार हाथरस सीट से भाग्य आजमा रहे हैं.

इन 12 सीटों में से वर्तमान में चार पर सपा, तीन पर कांग्रेस, दो पर आरएलडी, एक-एक पर बीजेपी और बीएसपी का कब्जा है, जबकि एक सीट निर्दलीय के पास है.

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) एके गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय अर्धसैनिक बल की करीब 160 कंपनी, प्रांतीय सशस्त्र बल की 70 कंपनी और पुलिस के करीब 50,000 जवानों की तैनाती की गई है.

 इस चरण में कांग्रेस के दिग्‍गज उम्‍मीदवार...

बिहार में मतदान के दौरान बेहद कड़ी सुरक्षा
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत बिहार की सात सीटों पर गुरुवार सुबह से मतदान हो रहा है. राज्य विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव भी हो रहे हैं.

Advertisement

बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, और बांका में हो रहे मतदान के दौरान 1.08 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं के लिए 9840 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. बिहार के कोचाधामन और बायसी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव हो रहे हैं.

इन क्षेत्रों से कुल 108 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन, पुतुल कुमारी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व सांसद तस्लीमुद्दीन, पूर्व सांसद पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन, प्रदीप सिंह, असरारुल हक जैसे दिग्गज शामिल हैं.

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा बलों के 57,000 जवानों की तैनाती की गई है, जिसमें 22,500 केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ-साथ 27,500 सशस्त्र जिला पुलिस बल और 7,000 होमगार्ड जवान शामिल हैं.

गौरतलब है कि पहले चरण में बिहार के छह लोकसभा क्षेत्रों में 10 अप्रैल को तथा दूसरे चरण में 17 अप्रैल को सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो चुका है.

एमपी के 10 संसदीय क्षेत्रों में मतदान
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 10 संसदीय क्षेत्रों में गुरुवार सुबह से वोटिंग जारी है. राज्य में तीसरे चरण में विदिशा, देवास, उज्जैन, मन्दसौर, रतलाम, धार, इन्दौर, खरगोन, खण्डवा और बैतूल में एक करोड़ 69 लाख 53 हजार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. 10 संसदीय क्षेत्रों में 19 हजार 446 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं. इन मतदान केंद्रों में कुल 23 हजार 854 बैलेट यूनिट (ईवीएम) और 21 हजार 424 कंट्रोल यूनिट (सीयू) उपयोग में लाई जा रही है.

Advertisement

अभी मतदान की रफ्तार धीमी है, लेकिन कुछ मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें दिख रही हैं. मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय व राज्य सशस्त्र बल की तैनाती की गई है. वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की मौजूद्गी के साथ वीडियोग्राफी की जा रही है.

राज्य के तीसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होना है. इनमें विदिशा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की सुषमा स्वराज का मुकाबला कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह से है. वहीं इंदौर में बीजेपी की सुमित्रा महाजन, रतलाम में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, मंदसौर में कांग्रेस की मीनाक्षी नटराजन, खंडवा से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे.

झारखंड में मतदान का हाल
झारखंड में गुरुवार को लोकसभा की चार सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया. राज्य में मतदान का यह आखिरी चरण है. सुरक्षा कारणों की वजह से नक्सल प्रभावित चार सीटों- धनबाद, दुमका, गोड्डा और राजमहल में शाम चार बजे तक ही मतदान कराया जाएगा.

मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है. इस चरण में 72 उम्मीदवार चुनावी दौड़ में शामिल हैं. प्रथम दो चरण में 14 में से 10 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जा चुका है.

Advertisement

वोटिंग के दौरान राजस्थान का हाल
राजस्थान में लोकसभा की पांच सीटों पर गुरुवार सुबह से मतदान जारी है. राज्य में मतदान का यह दूसरा व अंतिम चरण है. अधिकारियों ने बताया कि इस चरण में कुल 81 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 37 लाख महिला मतदाता सहित कुल 80 लाख मतदाता 9,113 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन केंद्रों पर कुल 1 लाख, 92 हजार मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं. पहले चरण में 20 संसदीय सीटों पर मतदान कराया गया था.

छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर मतदान
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे व आखिरी चरण के तहत सात सीटों पर गुरुवार को मतदान हो रहा है. कुल 153 मतदाताओं की किस्मत का फैसला इस चरण में होना है. राज्य में लोकसभा की 11 सीटें हैं. इन सात सीटों के लिए 14,474 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां निष्पक्ष मतदान के लिए 72,120 अधिकारियों की तैनाती की गई है.

तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर मतदान
तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. राज्य के कुल 5.5 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. राज्य के लगभग 13 फीसदी मतदाताओं की उम्र 18-25 साल के बीच है.

तमिल फिल्मों के अभिनेता रजनीकांत ने अपने आवास के नजदीक स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में कुल 60,817 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 9,226 संवेदनशील घोषित किए गए हैं. कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं, जिसे अधिकारियों ने अब दुरुस्त कर दिया है.

कश्मीर के अनंतनाग में वोटिंग
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर गुरुवार की सुबह से मतदान हो रहा है. लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतार में लग गए हैं. राज्य की छह लोकसभा सीटों में से एक अनंतनाग सीट से 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां लगभग 12 लाख मतदाता 1,615 मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहे हैं. राज्य में यह मतदान का तीसरा चरण है. मतदान प्रक्रिया पांच चरणों में पूरी होनी है. दो लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है.

असम की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान
असम में लोकसभा की छह सीटों के लिए गुरुवार सुबह से मतदान जारी है. राज्य में मतदान का यह आखिरी चरण है. उत्साहित मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है.

इन छह सीटों पर 74 उम्मीदवार चुनावी दौड़ में शामिल हैं. कुल 90 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. 11,994 मतदान केंद्रों पर 47,976 मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं. प्रथम दो चरणों में राज्य की 14 में से आठ सीटों पर मतदान कराया गया था.

पुडुचेरी में 30 उम्‍मीदवारों के बीच मुकाबला
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए गुरुवार सुबह से मतदान जारी है. यहां 30 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है.

Advertisement
Advertisement