scorecardresearch
 

पुडुचेरी: एआईएनआरसी-अन्नाद्रमुक गठबंधन को बहुमत

पुडुचेरी में आल इंडिया एनआर कांग्रेस और अन्नाद्रमुक गठबंधन ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करते हुए सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत जुटा लिया है.

Advertisement
X
एन रंगास्वामी
एन रंगास्वामी

पुडुचेरी में आल इंडिया एनआर कांग्रेस और अन्नाद्रमुक गठबंधन ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करते हुए सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत जुटा लिया है.

Advertisement

एआईएनआरसी और अन्नाद्रमुक गठबंधन को 30 सदस्यीय विधानसभा में 19 सीटों पर जीत मिल चुकी है जबकि कांग्रेस और द्रमुक गठबंधन को नौ सीटों पर कामयाबी मिली है. उल्लेखनीय है कि पड़ोसी तमिलनाडु में भी द्रमुक और कांग्रेस गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है.

कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी आल इंडिया एनआर कांग्रेस बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी का अगली सरकार बनाना तय लग रहा है. वह दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे थे और दोनों स्थानों, इंदिरा नगर और कदीगमम से विजयी हुए हैं.

मुख्यमंत्री वी वैथिलिंगम ने कामराज नगर सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा वहीं माहे क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ई वल्सराज विजयी हुए हैं लेकिन कल्याण मंत्री एम कंडास्वामी को इमबालम सीट पर आल इंडिया एनआर कांग्रेस उम्मीदवार आर राजावेलू के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement