बिहार की राजग सरकार के विकास कार्यो की सराहना करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि प्रदेश का रूप बहुत बदल गया है और इससे पहले 15 वर्ष जो सरकार थी, जनता ने उसे भी देखा है.
नालंदा जिले के राजगीर में एक चुनावी सभा में आडवाणी ने कहा राजग सरकार ने बिहार में विकास के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने लालू राबड़ी के 15 वष्रो के कार्यकाल की भी लोगों को याद दिलाई.
उन्होंने कहा कि पहले सरकारें डंके की चोट पर कहा करती थी कि सड़कें उन्होंने नहीं बनाई है, क्योंकि ये मोटरवाहन चलाने वालों के लिए होती है.
आडवाणी ने सड़कों की जरूरत और विकास के साथ उसके संबंध पर कहा, ‘समझदार लोग और विकास की बात करने वाले जानते हैं कि सड़कें बनने से केवल पैसा खर्च नहीं होता बल्कि सड़कें बनती हैं तो उस प्रदेश में पैसा भी आता है. हमारी राजग की सरकार ने यह कर दिखाया है. पांच साल के बाद जब हम यहां आते हैं तो बड़े गर्व के साथ हम यह कहते हैं कि हमने यह कर दिखाया है.’ पांचवें चरण के चुनाव प्रचार में यहां आये आडवाणी ने कहा कि राजग के कार्यकाल के दौरान बिहार में कानून व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है.
उन्होंने कहा कि चुनाव समाप्त होने के बाद वह चुनाव आयोग के अधिकारियों को बतायेंगे कि कानून व्यवस्था अच्छी होने के कारण ही शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुए हैं.
आडवाणी ने देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ साथ कराने की मांग की.