बिहार विधानसभा चुनावों में राजग की भारी जीत का दावा करते हुए जदयू ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद की विकास विरोधी छवि के कारण सत्तारुढ़ गठबंधन की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव भीम सिंह ने कहा, ‘लालू प्रसाद की विकास विरोधी छवि के कारण हमें लाभ मिलेगा. हमारे मुख्य विरोधी के मुकाबले मतदाता राजग को ही पसंद कर रहे हैं और राज्य में पांच वर्ष के विकास कार्य के लिए हमें फिर से सरकार चलाने का मौका मिलेगा.’
सिंह ने कहा कि चाहे युवा हो या बुजुर्ग या महिलाएं सभी खुलेआम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि सामाजिक समरसता, कानून व्यवस्था और सड़कों का संपर्क बढ़ाने में सरकार को सफलता हासिल हुई है.
उन्होंने कहा कि मध्य बिहार में मंगलवार को जिन 35 सीटों पर मतदान होना है. वहां भी बीते चार चरणों की तरह राजग के पक्ष में अपार समर्थन मिलेगा.