scorecardresearch
 

असम में होगी तरुण गोगोई की वापसी?

असम विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना आज सुबह राज्य में 48 केंद्रों पर शुरू हो गई.

Advertisement
X
तरुण गोगोई
तरुण गोगोई

असम का अगला मुख्यमंत्री कौन? बस चंद घंटों में इसका फैसला हो जाएगा. वैसे तो कांग्रेस और असम गण परिषद दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन हार-जीत का फैसला तो ईवीएम का पिटारा खुलने के बाद ही होगा. क्या कांग्रेस के तरुण गोगोई हैट्रिक बनाएंगे या फिर असम गण परिषद की वापसी होगी.

Advertisement

लगातार दो बार असम की सत्ता संभाल चुके तरुण गोगोई को अपनी जीत का पूरा भरोसा है. एक्जिट पोल में भी गोगोई की कामयाबी की भविष्यवाणी की गई है. तरुण गोगोई का कहना है कि कांग्रेस की वापसी की उन्हे 100 फीसदी यकीन है.

उधर असम की सत्ता की बागडोर दो बार संभालने वाले प्रफुल्ल मोहंता का कहना है कि इस बार असम गण परिषद की वापसी होगी.

इन सबके अलावा असम में उल्फा भी चुनावी एजेंडा बना लेकिन जानकार इसे नतीजों के लिए बड़ा मुद्दा नहीं मान रहे.

असम विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना आज सुबह राज्य में 48 केंद्रों पर शुरू हो गई.

अधिकारियों के अनुसार, सभी 126 सीटों के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई. राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एम साहू ने बताया कि करीब 8,000 कर्मी मतगणना कार्य में लगाए गए हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे तक अंतिम परिणाम मिल जाने की संभावना है. जनता फैसला कर चुकी है और बस कुछ घंटों में इसका खुलासा भी हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement