scorecardresearch
 

असम के मुख्यमंत्री ने कामाख्या देवी की पूजा की

असम में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने से कुछ घंटे पहले राज्य के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कामाख्या देवी मंदिर में जाकर कांग्रेस पार्टी की जीत की कामना करते हुए पूजा अर्चना की.

Advertisement
X

असम में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने से कुछ घंटे पहले राज्य के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कामाख्या देवी मंदिर में जाकर कांग्रेस पार्टी की जीत की कामना करते हुए पूजा अर्चना की.

Advertisement

अपने कुछ मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ गोगोई नीलांचल की पहाड़ियों पर स्थित शक्ति संप्रदाय के इस पवित्र मंदिर में गए और कामाख्या देवी की पूजा अर्चना की.

कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में करीब आधा घंटा रहे और उसके बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र टीटाबार चले गए जहां से वे चुनाव लड़ रहे हैं.

मंदिर से बाहर आते समय जब संवाददाताओं ने उनसे सवाल पूछे तो मुस्कुराते हुए गोगोई ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के लिए कामाख्या देवी का आर्शीवाद लेने यहां आए थे.

काफी आश्वस्त दिखाई दे रहे गोगोई ने कहा, ‘हमें लगातार तीसरी बार सत्ता में वापस आने का भरोसा है.’

Advertisement
Advertisement