scorecardresearch
 

ममता और जयललिता की चली आंधी

पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना का अंतिम चरण चल रहा है. पश्चिम बंगाल में जहां ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को, तमिलनाडु और पुडुचेरी में जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलना तय है. वहीं असम में लगातार तीसरी बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

Advertisement
X

Highlights 64: राज्‍यपाल से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी.#
Highlights 63: चुनाव जीतने के बाद अन्‍नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने कहा कि यह जनता और लोकतंत्र की विजय है. जयललिता ने कहा, 'इस बार चुनाव में धन बल की पराजय हुई. अन्नाद्रमुक प्रमुख ने कहा, द्रमुक को बाहर का रास्ता दिखाकर लोगों ने अपना गुस्सा और नाराजगी जाहिर की है. जयललिता ने कहा, अन्नाद्रमुक सरकार की पहली और शीर्ष प्राथमिकता कानून व्यवस्था बहाल करना तथा चुनावी वादों को लागू करना है.#
Highlights 62: 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 800 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हुए. एक राष्ट्रीय दल होने के बावजूद भाजपा दो अंकों में भी सीट नहीं जीत सकी. केरल और तमिलनाडु में तो इसका खाती भी नहीं खुला- प्रणब मुखर्जी, केंद्रीय वित्त मंत्री.#
Highlights 61: बुद्धदेव भट्टाचार्य जाधवपुर से चुनाव हारे.#
Highlights 60: असम के चुनाव परिणाम से कांग्रेस को खुश होना चाहिए. लेकिन केरल को लेकर खुश होने की कोई वजह नहीं है- प्रांजय गुहा ठाकुर्था, राजनीतिक विश्‍लेषक.#
Highlights 59: लेफ्ट और कांग्रेस ने चुनाव परिणामों से कोई सबक नहीं सीखा- संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार.#
Highlights 58: अगर ममता पश्चिम बंगाल में पंचायती राज पर ध्यान दें तो अगले 34 साल तक सत्ता में बनी रहेंगी- मणिशंकर अय़यर, कांग्रेस नेता.#
Highlights 57: 34 साल बाद पश्चिम बंगाल में लेफ्ट की बड़ी पराजय हुई है. लोगों को परिवर्तन चाहिए था, इससे तृणमूल को फायदा हुआ. केरल के चुनाव परिणाम अप्रत्याशित है. लेकिन य़ूडीएफ को काफी कम मार्जिन से बढ़त मिली है जो यह दर्शाता है कि यहां लोग सरकार से नाखुश नहीं थे- सीताराम येचुरी.#
Highlights 56: केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम उम्मीद के मुताबिक. उन्होंने तमिलनाडु के चुनाव परिणाम पर 2 जी धोटाले के किसी असर से इन्कार किया. उन्होंने कहा कि इसका केंद्र सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.#
Highlights 55: केरल में लेफ्ट को झटका, एलडीएफ से आगे यूडीएफ.#
Highlights 54: तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एम करुणानिधि ने अपने पद से दिया इस्‍तीफा.#
Highlights 53: सीपीएम ने बंगाल को बर्बाद किया. हमलोग उद्योगपतियों को आमंत्रित करेंगें कि वे बंगाल में आएं और उद्योग स्थापित करें.- सुल्तान अहमद, तृणमूल नेता.#
Highlights 52: छोटी कामयाबी के लिए ममता ने कभी समझौता नहीं किया. ममता बंगाल में परिवर्तन की प्रतीक हैं.- अंबिका सोनी.#
Highlights 51: सीपीएम नेता सिताराम येचुरी ने कहा, नतीजों की समीक्षा होगी.#
Highlights 50: पश्चिम बंगाल के मुख्‍यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य ने दिया इस्‍तीफा. राज्‍यपाल ने इस्‍तीफा मंजूर किया#
Highlights 49: ममता में बंगाल के लिए कुछ करने की चाह है. मुझे उम्मीद है कि वो लेफ्ट की गलतियां नहीं करेंगी- नीलांजना चक्रवर्ती, ज्वैलरी डिजाइनर.#
Highlights 48: उद्योगपतियों के मन में ममता को लेकर कोई आशंका नहीं है, उनकी निर्धारित योजना है और सरकार के लिए दिशा निर्देश पहले से तय कर रखा है. लोगों का उनपर भरोसा है- संजय बुधिया, उद्योगपति, कोलकाता.#
Highlights 47: ममता बनर्जी एक जुझारू नेता हैं. लेफ्ट के गढ़ में लड़ना आसान नहीं है. उन्हें बंगाल में विकास पर जोर देना चाहिए- टी आर रामचमंद्रन, वरिष्ठ पत्रकार.#
Highlights 46: ममता बेहद सरल स्वभाव की है. बंगाल में ममता की जीत, सिर्फ ममता की जीत है. अगर कांग्रेस कम सीटों पर लड़ती तो वह और सीटों पर जीततीं. इस जीत के लिए में उनको बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वो एक अच्छी मुख्यमंत्री भी साबित हों- शाहनवाज हुसैन.#
Highlights 45:असम में कांग्रेस की भारी जीत.#
Highlights 44:यदि आप उन राज्यों में हैं जहां चुनाव हो रहे हैं तो आपकी राय का भी स्वागत है. आप लिख सकते हैं reporter@aajtak.com पर.#
Highlights 43: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ममता बनर्जी को दी बधाई. सोनिया गांधी ने भी ममता को फोन कर बधाई दी.#
Highlights 42: जीत के बाद ममता ने कहा, यह मां, माटी मानुष की जीत है. उन्‍होंने पश्चिम बंगाल के लोगों को शुक्रिया कहा. ममता ने कहा कि बंगाल में अब सच्‍चा लोकतंत्र आया है और इस जीत का लंबे अरसे से इंतजार था. उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में हर तबके का ख्‍याल रखूंगी. ममता ने यह जीत रवींद्र नाथ टैगोर को समर्पित की.#
Highlights 41: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनवों में भारी जीत के बाद जनता के बीच पहुंची ममता बनर्जी.#
Highlights 40: 2 बजे इस्‍तीफा देंगे पश्चिम बंगाल के मुख्‍यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य.#
Highlights 39: लेफ्ट को सत्ता से हटाने की सुनियोजित योजना के तहत हुआ है. 1995 में पुरुलिया में विदेशी हथियार गिराए गए. कई माओवादी हिंसक घटनाएं हुई. मीडिया ने भी इस पर जोर दिया कि बंगाल में स्थिति नियंत्रण से बाहर है- मोहम्मद सलीम, सीपीएम नेता.#
Highlights 38: ममता बनर्जी ने कहा, ये केवल उनकी जीत नहीं बल्कि बंगाल के जनता की जीत है. उन्होंने लोगों से अमन-चैन  बनाए रखने की अपील की.#
Highlights 37:यदि आप उन राज्यों में हैं जहां चुनाव हो रहे हैं तो आपकी राय का भी स्वागत है. आप लिख सकते हैं reporter@aajtak.com पर.#
Highlights 36: ममता बनर्जी 18 मई को पश्चिम बंगाल के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगी.#
Highlights 35: ममता ने कहा, ये जनता की जीत है.#
Highlights 34: सीपीएम ने पश्चिम बंगाल में हार कबूल की.#
Highlights 33: ममता बनर्जी बनेंगी पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री.#
Highlights 32: 1992 से ममता जी की लगातार मेहनत और तपस्या रंग लाई. वामपंथी सरकार ने सभी का ख्याल नहीं रखा. मीडिया के युग में अब लोगों की उम्मीदें बढ़ गई है, इस वजह से लोगों में बदलाव की भावना मजबूत हुई- नलिन कोहली, प्रवक्ता, भाजपा.#
Highlights 31: सत्ता का लाभ सिर्फ एक वर्ग को मिलने से युवाओं का सीपीएम के प्रति मोह भंग हुआ और वहीं युवा आज ममता के साथ हैं.- ओलोक मेहता.#
Highlights 30: आज कल तो 5 साल में सरकार चली जाती है, 34 साल सरकार बनाए रखना साधारण बात नहीं. आज का नौजवान अब परिवर्तन चाहता है.- अतुल कुमार अंजान, सीपीआई.#
Highlights 29: तृणमूल सरकार को विकास के लिए केंद्र सरकार से पैकेज मिल सकता है लेकिन अभी तक यह दल पूरी तरह से संगठित नहीं हो पाया है- सुनंदा दत्ता रॉय, वरिष्ठ पत्रकार.#
Highlights 28: लोग पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के संरक्षण से चलने वाले आतंक से परेॉसान हो चुके हैं. अब वे आजादी चाहते हैं.- दिनेश त्रिवेदी, सांसद,  तृणमूल कांग्रेस.#
Highlights 27: सीपीएम के खराब प्रदर्शन की मुख्य वजह उनकी आक्रामकता है- एम जे अकबर.#
Highlights 26:यदि आप उन राज्यों में हैं जहां चुनाव हो रहे हैं तो आपकी राय का भी स्वागत है. आप लिख सकते हैं reporter@aajtak.com पर.#
Highlights 25: रुझानों के अनुसार अकेले बन सकती है तृणमूल कांग्रेस की सरकार.#
Highlights 24: पश्चिम बंगाल में 200 सीटों तक पहुंची तृणमूल कांग्रेस की बढ़त.#
Highlights 23: तमिलनाडु में जयललिता समर्थकों ने शुरू किया जश्‍न मनाना.#
Highlights 22: केरल में यूडीएफ ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की.#
Highlights 21: पश्चिम बंगाल में असिम दासगुप्‍ता पीछे.#
Highlights 20: रुझानों के अनुसार बंगाल में वामदलों का सूपड़ा साफ.#
Highlights 19: तमिलनाडु में मुख्‍यमंत्री करुणानिधि अगे चल रहे हैं.#
Highlights 18: पश्चिम बंगाल में मुख्‍यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य पीछे चल रहे हैं.#
Highlights 17: पश्चिम बंगाल में 200 सीटों से अधिक पर तृणमूल कांग्रेस आगे.#
Highlights 16: असम के मुख्‍यमंत्री तरुण गोगोई आगे.#
Highlights 15: केरल में अच्‍यूतानंदन आगे.#
Highlights 14: केरल में यूडीएफ तथा एलडीएफ में कांटे की टक्‍कर.#
Highlights 13: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर.#
Highlights 12: तमिलनाडु में डीएमके 38 जबकि एआईएडीएमके 193 सीटों पर आगे.#
Highlights 11: केरल में यूडीएफ 14 सीटों पर और एलडीएफ 16 सीटों पर आगे.#
Highlights 10: तमिलनाडु में डीएमके को एआईएडीएमके से मिल रही है कड़ी टक्‍कर.#
Highlights 9: पश्चिम बंगाल में 294 रुझान, टीएमसी 217 सीटों पर, सीपीएम 70 सीटों पर आगे है जबकि अन्‍य 7 सीट पर आगे.#
Highlights 8: तमिलनाडु से पहला रुझान, डीएमके एक सीट पर व एआईएडीएमके 2 सीटों पर आगे.#
Highlights 7: केरल से पहला रुझान, लेफ्ट 2 सीटों पर आगे.#
Highlights 6: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम, पुडुचेरी में शुरू हुई मतगणना.#
Highlights 5: पुडुचेरी में एक बार फिर कांग्रेस की सत्ता में वापसी की संभावना है.#
Highlights 4: केरल में भी बंगाल की तरह ही वाम मोर्चे का किला ढह जाने की उम्‍मीद है.#
Highlights 3: सर्वे के अनुसार असम में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं.#
Highlights 2: तमिलनाडु में चुनौतियों के बावजूद करुणानिधि की वापसी हो सकती है.#
Highlights 1: आजतक-हेडलाइन-ओआजी सर्वे के अनुसार प‍श्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का मुख्‍यमंत्री बनना लगभग तय है.#

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement