अपने संगठन के किये गये अध्ययन का हवाला देते हुये एक सामाजिक संगठन ने बताया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में भाग ले रहे 50 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इलेक्शन वाच के राज्य संयोजक विप्लव हलीम ने बताया कि तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 293 प्रत्याशियों में से 54 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
उन्होंने बताया कि इनमें से 34 के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और उगाही जैसे गंभीर मामले दर्ज है. हलीम ने कहा कि सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को टिकट दिये हैं.
तृणमूल ने ऐसे 29 उम्मीदवारों, भाजपा ने 13, माकपा ने 10 जबकि कांग्रेस और आरएसपी ने एक एक उम्मीदवार को टिकट दिये हैं.
इसके अलावा चुनाव में 31 करोड़पति उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.