scorecardresearch
 

बंगाल चुनाव के तीसरे चरण में 54 आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवार

अपने संगठन के किये गये अध्ययन का हवाला देते हुये एक सामाजिक संगठन ने बताया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में भाग ले रहे 50 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement
X

Advertisement

अपने संगठन के किये गये अध्ययन का हवाला देते हुये एक सामाजिक संगठन ने बताया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में भाग ले रहे 50 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इलेक्शन वाच के राज्य संयोजक विप्लव हलीम ने बताया कि तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 293 प्रत्याशियों में से 54 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

उन्होंने बताया कि इनमें से 34 के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और उगाही जैसे गंभीर मामले दर्ज है. हलीम ने कहा कि सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को टिकट दिये हैं.

तृणमूल ने ऐसे 29 उम्मीदवारों, भाजपा ने 13, माकपा ने 10 जबकि कांग्रेस और आरएसपी ने एक एक उम्मीदवार को टिकट दिये हैं.

इसके अलावा चुनाव में 31 करोड़पति उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement