scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: दूसरे दौर के मतदान की तैयारियां पूरी

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 45 सीटों पर रविवार को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा उपायों के तहत भारत-नेपाल सीमा को सील कर सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 45 सीटों पर रविवार को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा उपायों के तहत भारत-नेपाल सीमा को सील कर सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है.

राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि रविवार के मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए चाक-चौबंद और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

उन्होंने बताया कि रविवार को जिन छह जिलों में चुनाव संपन्न होना है उनमें समस्तीपुर को छोडकर बाकी जिले मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढी, दरभंगा और पूर्वी चंपारण कमोबेश नक्सल प्रभावित हैं.

नीलमणि ने बताया कि नक्सल प्रभावित और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की शत-प्रतिशत तैनाती की सुनिश्चित की जाएगी.

उन्होंने बताया कि अन्य मतदान केंद्रों में से 75 से 80 प्रतिशत पर अर्धसैनिक बल और शेष पर बिहार सैन्य पुलिस बल, जिला पुलिस बल तथा होमगार्ड के सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे.

Advertisement

शिवहर जिला, जहां बीती रात नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोटकर छह पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी, के बारे में नीलमणि ने बताया कि वहां के 96 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है.

दूसरे चरण में भी लोगों से निर्भीक होकर उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए नीलमणि ने कहा कि चुनाव के दौरान गडबडी और हिंसा फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

नक्सलियों द्वारा पूर्व से ही चुनाव बहिष्कार की घोषणा किए जाने और इसको लेकर जगह-जगह पोस्टर चिपकाने तथा शिवहर में शुक्रवार को हुए नक्सली विस्फोट का जिक्र करते हुए नीलमणि ने कहा कि बिहार की जनता अब जागरुक हो गयी है और वे इस तरह की बातों और हिंसक गतिविधियों से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का बढ-चढकर प्रयोग करेंगे

बिहार के छह जिलों के जिन 45 विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को मतदान होना है उनमें शिवहर जिले का एक, सीतामढी के 8, मुजफ्फरपुर के 11, पूर्वी चंपारण के 5 तथा दरभंगा एवं समस्तीपुर के दस-दस विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.{mospagebreak}

नीलमणि ने कहा कि अब बिहार पुलिस को सैटेलाइट फोन भी उपलब्ध हो गया है तथा रविवार को संपन्न होने वाले मदान के दौरान हेलिकाप्टर से भी चुनाव प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखी जाएगी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान माओवादी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पैरलल फोन लाइन ट्रैकिंग और गुगल अर्थ सिस्टम का उपयोग किया जाएगा तथा राज्य की सीमा पार आने-जाने वाले लोगों की तलाशी के लिए प्रशिक्षित कुत्तों की मदद ली जा रही है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुधीर कुमार राकेश ने बताया कि रविवार को संपन्न होने वाले मतदान के दौरान इन 45 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 98,49873 मतदाता 623 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. उम्मीदवारों में 46 महिलाएं शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिए 10311 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 11351 ईवीएम कंट्रोल यूनिट और 13674 बैलट यूनिट की व्यवस्था की गयी है तथा 44 हजार मतदानकर्मियों को मतदान कार्य में लगाया गया है.

रविवार को बिहार के जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है उनमें शिवहर, रीगा, बथनाहा :अजा:, परिहार, सुरसंड, बजपट्टी, सीतामढी, रून्नीसैदपुर, बेलसंड, कुशेश्वर स्थान (अजा), गौडा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हयाघाट, बहादुरपुर, क्वेटी, जाले, गायघाट, औराई, बोचहां (अजा), सकरा (अजा), कुढनी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, मीनापुर, पारू, साहेबगंज, कल्याणपुर (अजा), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोइउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा (अजा), हसनपुर, नरकटिया, पिपरा, मधुबन, चिड़ैया और ढाका शामिल हैं.{mospagebreak}

राकेश ने बताया कि इनमें बेलसंड, शिवहर, पारू, साहेबगंज और मीनापुर में मतदान का समय सुबह सात बजे से तीन बजे तक होगा, जबकि बाकी अन्य जगहों पर मतदान का समय सुबह सात से पांच रखा गया है.

Advertisement

रविवार को जिन स्थानों पर मतदान होना है उनमें कांग्रेस और बसपा ने सभी 45 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं, जबकि राजद ने 34, उसकी सहयोगी पार्टी लोजपा ने 11, प्रदेश में सत्तासीन जदयू और भाजपा ने क्रमश: 28 एवं 17, जबकि भाकपा एवं माकपा ने आठ-आठ और भाकपा माले ने अपने ग्यारह प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं.

रविवार को जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है उनमें राजद के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी (अलीनगर), जदयू के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी (सरायरंजन), बिहार के मंत्री रामनाथ ठाकुर (समस्तीपुर) और शाहिद अली खान (सूरसंड) शामिल हैं.

इसके अतिरिक्त लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान, कांग्रेस विधायक दल नेता अशोक राम, बिहार विधानसभा राजद के मुख्यसचेतक और पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम ए ए फातमी के पुत्र फराज फातमी का चुनावी भाग्य भी कल ही मशीनों में बंद हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement