बिहार चुनाव: क्या मिला, क्या मिलेगा? अजय कुमार से चैट. । नीतीश का सियासी सफरनामा । नीतीश कुमार से सीधी बात । चुनाव परिणाम पर नेताओं की प्रतिक्रिया । फोटो देखें । वीडियो: नीतीश की बल्ले बल्ले । लालू को झटका । जनता की राय पढ़ें. । Read in English
06:24PM बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग गठबंधन को तीन चौथाई बहुमत प्राप्त.
04:07PM बनमखी, बायशी और पूर्णिया से बीजेपी प्रत्याशी जीते
03:14PM लालू ने नीतीश कुमार को बधाई दी और कहा कि वो पार्टी की हार की समिक्षा करेंगे. लालू ने इस जनादेश को संशयपूर्ण और विवादित करार देते हुए कहा, 'हम जनता का जनादेश स्वीकार करते हैं.' उन्होंने कहा कि जनता ने नीतीश को जनादेश दिया है और नीतीश को जनता से किए वादे पूरे करने होंगे. लालू ने इसे बहुत चौंकाने वाला और रहस्यमयी जनादेश करार दिया लेकिन गड़बडी की बात से इनकार किया.
02:36PM सिमरी बख्तियारपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर हारे.
02:34PM बोचहा (अनुसूचित जाति) से जेडी (यू) प्रत्याशी रमई राम जीते.
02:26PM पीएम का सपना नहीं, जनादेश सीएम बनने के लिए मिला हैः नीतीश कुमार.
02:24PM मुझमें काम करने की शक्ति है वो बिहार के लिए है. इसके आगे मैं नहीं सोचता हूं: नीतीश कुमार.
02:22PM यह पूछे जाने पर कि इस चुनाव में भाजपा मजबूत बन कर उभरी है नीतीश कुमार ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन काफी सराहनीय रहा है, यह गठबंधन कायम रहेगा. कौन ज्यादा मजबूत हुआ यह प्रश्न नहीं है. इस चुनाव में बिहार मजबूत हुआ है.’
02:20PM यह बिहार के लोगों की जीत है, मेरी ओर से बिहार की जनता को बधाईः नीतीश कुमार.
02:18PM चुनाव आयोग को बिहार पर भरोसा करना होगा, अब बिहार पुराने दौर में लौट कर नहीं जाने वाला है यह आश्वासन देना चाहूंगाः नीतीश कुमार.
02:16PM हमारे पास काम करने की इच्छा शक्ति है, हम पूरे लगन से बिहार में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की पूरजोर कोशिश करूंगा. {mospagebreak} बिहार चुनाव: क्या मिला, क्या मिलेगा? अजय कुमार से लाइव चैट 4 बजे. । नीतीश का सियासी सफरनामा । नीतीश कुमार से सीधी बात । चुनाव परिणाम पर नेताओं की प्रतिक्रिया । फोटो देखें । वीडियो: नीतीश की बल्ले बल्ले । लालू को झटका । जनता की राय पढ़ें. । Read in English
02:14PM नीतीश कुमार ने मीडिया पर बोलते हुए कहा कि मीडिया आपके काम को देखता है और अहमियत भी देता है. लोगों को अपने काम को आगे रखना चाहिए. जब आपदा आयी तो बिहार के लोगों को बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा तब मीडिया ने वो चेहरा दिखाया. लेकिन जब बिहार में विकास हुआ तो मीडिया ने वो भी दिखाया.
02:12PM बिहार के लोगों ने बता दिया है कि काम के आधार पर वोट मिलता है, यह परिणाम देश की राजनीति की दशा और दिशा तय करेगाः नीतीश कुमार.
02:10PM मैं पहले से ज्यादा मेहनत करूंगा और लोगों की आकांक्षा पर खड़ा होने की पूरी कोशिश करूंगाः नीतीश कुमार.
02:05PM नीतीश कुमार संवाददाताओं से मुखातिब हुए और कहा, ‘चुनाव के रुझान से स्पष्ट हो गया है कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को विशाल बहुमत मिल रहा है. मैं इसके लिए बिहार की जनता को अपनी तरफ से और एनडीए की तरफ से बधाई देता हूं. यह बिहार के लोगों की जीत है. हम इसे हमारे गठबंधन की जीत के तौर पर नहीं देखते हैं. बिहार के लोगों का फैसला है कि वो आगे बढ़ेंगे. मैं बिहार के लोगों को एक ही वचन देना चाहूंगा कि हमने जिस प्रकार से मेहनत की उससे भी ज्यादा मेहनत करने से पीछे नहीं हटूंगा. बिहार की जनता बिहार को तरक्की के रास्ते पर देखना चाहती है. लोगों ने उत्साह का परिचय दिया है. जिस तरह से महिलाएं भारी संख्या में वोट डालने निकलीं. उनकी भागीदारी को और लोगों की भागीदारी को मेरा सलाम.’ {mospagebreak} बिहार चुनाव: क्या मिला, क्या मिलेगा? अजय कुमार से लाइव चैट 4 बजे. । नीतीश का सियासी सफरनामा । नीतीश कुमार से सीधी बात । चुनाव परिणाम पर नेताओं की प्रतिक्रिया । फोटो देखें । वीडियो: नीतीश की बल्ले बल्ले । लालू को झटका । जनता की राय पढ़ें. । Read in English
01:55PM गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की जीत के लिए बिहार की जनता को बधाई दी. मोदी ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू कार्यकर्ताओं ने परिश्रम पूर्वक यह जीत हासिल की है उन्हें बधाई.’ उन्होंने गुजरात की तरफ से पूरे बिहार को बधाई दी.
01:40PM दरभंगा जिले के दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के सुल्तान अहमद को पराजित किया.
01:38PM नालंदा से जदयू के श्रवण कुमार ने राजद उम्मीदवार अरुण कुमार को पराजित किया.
01:37PM बिहारशरीफ सीट से जदयू के सुनील कुमार ने राजद उम्मीदवार आफरीन सुल्ताना को पटखनी दी.
01:36PM शिवहर से जदयू प्रत्याशी मोहम्मद सर्फुद्दीन ने बसपा की उम्मीदवार प्रतिमा देवी को पराजित किया.
01:35PM नालंदा जिले में अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा प्रत्याशी कपिलदेव सिंह को 10 हजार मतों से पराजित किया.
01:34PM पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय विनय बिहारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के प्रदीप सिंह को करीब पांच हजार मतों से हराया.
01:33PM पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अजय कुमार सिंह को जीत हासिल हुई.
01:32PM नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से जदयू के जितेंद्र कुमार ने विजयश्री हासिल हुई.
01:31PM पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय विनय बिहारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के प्रदीप सिंह को पांच हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया.{mospagebreak} बिहार चुनाव: क्या मिला, क्या मिलेगा? अजय कुमार से लाइव चैट 4 बजे. । नीतीश का सियासी सफरनामा । नीतीश कुमार से सीधी बात । चुनाव परिणाम पर नेताओं की प्रतिक्रिया । फोटो देखें । वीडियो: नीतीश की बल्ले बल्ले । लालू को झटका । जनता की राय पढ़ें. । Read in English
01:30PM महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजद प्रत्याशी राबड़ी देवी सोनपुर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से पीछे चल रही हैं.
01:28PM प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में जदयू उम्मीदवार डा अरुण कुमार से पीछे चल रहे हैं.
01:20PM राबड़ी देवी राघोपुर में 4047 वोटों से चुनाव हारीं.
01:18PM बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी राघोपुर से चुनाव हारीं.
01:08PM सोनिया गांधी ने नीतीश कुमार को बधाई दी.
01:06PM कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो सभी सीटों पर चुनाव लड़ी, लेकिन उसके केवल 6 प्रत्याशी जीतते हुए दिख रहे हैं.
01:00PM जेडीयू को 117 मिलती दिख रही हैं. जबकि आरजेडी को 21 सीटें मिलती दिख रही हैं.
12:36PM दरभंगा से बीजेपी प्रत्याशी जीते, शिवहर व वैशाली से जेडीयू प्रत्याशी की जीत.
12:30PM बिहार में कांग्रेस को दुबारा खड़ा करने का प्रयास करेंगे: मनीष तिवारी.
12:20PM नीतीश कुमार की जीत को स्वीकार करते हैं: राजीव शुक्ला, कांग्रेस नेता.
12:15PM मंडल, कमंडल पर वोट बंद होना चाहिए. विकास के नाम पर मिले वोट का स्वागत हैः राजीव शुक्ला.
12:01PM शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार.11.55AM
राज्यपाल से मिलने राजभवन के लिए रवाना हुए नीतीश कुमार.11:42AM बिहार में हमने अपने दम पर लड़ना तय किया था. परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं आए. राहुल जी ने समय दिया. कांग्रेस नेताओं का मनोबल बढ़ाने में राहुल जी के सहयोग की हम सराहना करते हैं. मैं कांग्रेस प्रभारी के रूप में हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं: मुकुल वासनिक, बिहार में काग्रेस के प्रभारी.
11:40AM भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बिहार की जनता को बधाई देते हुए कहा, ‘ये विकास की जीत है.’
11:38AM गृह मंत्री पी चिदंबरम ने नीतीश कुमार को बधाई दी. {mospagebreak} बिहार चुनाव: क्या मिला, क्या मिलेगा? अजय कुमार से लाइव चैट 4 बजे. । नीतीश का सियासी सफरनामा । नीतीश कुमार से सीधी बात । चुनाव परिणाम पर नेताओं की प्रतिक्रिया । फोटो देखें । वीडियो: नीतीश की बल्ले बल्ले । लालू को झटका । जनता की राय पढ़ें. । Read in English
11:36AM आलमनगर से कांग्रेस की लवली आनंद पीछे.
11:34AM वृषण पटेल वैशाली में पीछे चल रहे हैं.
11:33AM जोकीहाट से सरफराज आलम आगे.
11:24AM जेडीयू गठबंधन तीन चौथाई सीटों पर आगे.
11:10AM नरकटियागंज से भाजपा के सतीशचंद्र दूबे ने कांग्रेस के ओम वर्मा को करीब दस हजार मतों से पराजित किया.
10:59AM सिकटा सीट पर निर्दलीय दिलीप वर्मा ने निदर्लीय फखरूद्दीन को करीब पांच हजार मतों से हराया.
10:55AM रक्सौल क्षेत्र में भाजपा के अजय कुमार सिंह ने लोजपा के राजनंदन राय को करीब छह हजार मतों से पराजित किया.
10:51AM पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर (अजा.) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की भागीरथी देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के नरेश राम को करीब 15 हजार मतों से पराजित किया.
अब चूके तो सब हारे!, पढ़ें अजय कुमार का ब्लॉग 10:49AM पश्चिम चंपारण जिले के नौतन विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार मनोरमा प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा के गल्लू चौधरी को 6 हजार मतों के अंतर से पराजित किया.10:46AM जिले के वाल्मिकीनगर सीट से जदयू के राजेश सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार दीपनारायण महतो को करीब 14 हजार वोट के अंतर से हराया. {mospagebreak} बिहार चुनाव: क्या मिला, क्या मिलेगा? अजय कुमार से लाइव चैट 4 बजे. । नीतीश का सियासी सफरनामा । नीतीश कुमार से सीधी बात । चुनाव परिणाम पर नेताओं की प्रतिक्रिया । फोटो देखें । वीडियो: नीतीश की बल्ले बल्ले । लालू को झटका । जनता की राय पढ़ें. । Read in English
10:43AM राबड़ी देवी राघोपुर और सोनपुर दोनों जगहों पर पीछे.
10:25AM दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में जश्न का माहौल.
10:23AM जेडीयू के सरफराज आलम जोकीहाट सीट पर पीछे.
10:13AM जेडीयू के विजय कुमार चौधरी सरायरंजन सीट पर आगे.
10:11AM बगहा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी प्रभात रंजन सिंह ने बसपा के मोहम्मद कामरान को 20 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया.
10:08AM भाजपा के ही चंद्रमोहन राय ने चनपटिया से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के एजाज हुसैन को 13 हजार मतों के अंतर से पराजित किया.
10:05AM पश्चिम चंपारण में बेतिया सीट से भाजपा की रेणु देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी को 15 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया.
09:59AM सोनपुर से राबड़ी देवी पीछे.
09:50AM एलजेपी के पशुपति कुमार पारस अलौली सीट पर आगे.
09:34AM आरजेडी नेता प्रभुनाथ सिंह ने कहा, ‘उम्मीद से ज्यादा बुरा नतीजा आता दिख रहा है.
09:23AM सीपीएम के अमित सरकार पूर्णिया सीट पर आगे.
09:10AM सिंहेश्वर (सु0) विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रमेश रिषिदेव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार अमित भारती से मतगणना के पहले चक्र में बढत बनाए हुए हैं.
09:02AM आलमनगर सीट पर बाहुलबी आनंद मोहन की पत्नी कांग्रेस की लवली आनंद पीछे.
09:00AM 80 सीटों के रुझान मिले. जेडीयू+ 57 सीटों पर आगे. आरजेडी+ 11 सीटों पर बढ़त. कांग्रेस को 6 सीटों पर बढ़त.
बिहार चुनाव पर विस्तृत कवरेज के लिए क्लिक करें08:52AM
कांग्रेस को 4 सीटों पर बढ़त. कांग्रेस को पिछली विधानसभा में 9 सीटे मिलीं थी.08:50AM राबड़ी देवी (आरजेडी) राघोपुर विधानसभा सीट पर आगे चल रही हैं.
{mospagebreak} बिहार चुनाव: क्या मिला, क्या मिलेगा? अजय कुमार से लाइव चैट 4 बजे. । नीतीश का सियासी सफरनामा । नीतीश कुमार से सीधी बात । चुनाव परिणाम पर नेताओं की प्रतिक्रिया । फोटो देखें । वीडियो: नीतीश की बल्ले बल्ले । लालू को झटका । जनता की राय पढ़ें. । Read in English08:48AM 45 सीटों पर रुझान मिला, जेडीयू+ को 30 सीटों पर बढ़त, आरजेडी+ 8 सीट पर आगे.
08:42AM चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन राय अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा उम्मीदवार शेख शरफुद्दीन से मतगणना के पहले दौर में बढ़त बनाए हुए हैं.
08:39AM 25 सीटों पर रुझान मिला, कांग्रेस भी 1 सीट पर आगे, अन्य को मिली 3 सीटों पर बढ़त.
08:37AM 25 सीटों पर रुझान मिला. आरजेडी गठजोड़ को 3 सीटों पर बढ़त.
08:37AM 25 सीटों पर रुझान मिला. जेडीयू गठबंधन 17 सीटों पर आगे.
08:35AM आरजेडी को 3 सीटों पर बढ़त, जबकि अन्य 3 सीटों पर आगे.
08:34AM 15 सीटों पर मिला रुझान, जेडीयू गठबंधन को 15 सीटों पर बढ़त.
08:29AM आरजेडी गठबंधन 1 सीट पर आगे.
08:27AM जेडीयू गठबंधन के पक्ष में 4 रुझान.
08:25AM एनडीए के पक्ष में 2 रुझान.
08:20AM जेडी(यू) ने एक सीट पर बढ़त बनाई.
08:05AM इस चुनाव में अपना भाग्य आजमाने वाले कुल प्रत्याशियों की संख्या 3523 है जिनमें 308 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.
बिहार चुनाव: क्या मिला, क्या मिलेगा? अजय कुमार से लाइव चैट 4 बजे.
08:02AM बिहार में गत 21 अक्तूबर से शुरू हुआ विधानसभा चुनाव कुल छह चरणों में गत 20 नवंबर को संपन्न हुआ था और सभी 243 सीटों की मतगणना का काम आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गया.
08:00AM बिहार चुनावों की मतगणना शुरू.
07:35AM मतगणना केंद्रों पर सभी विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल तथा प्रत्येक हॉल में 14 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गयी है.
07:30AM सुबह 8 बजे से होगी मतगणना.
07:20AM सभी 6 चरणों में 52.74 फीसदी हुआ मतदान.
07:17AM बिहार चुनाव में सभी 243 सीटों के लिए होगी वोटों की गिनती.
07:15AM बिहार चुनावों की मतगणना आज.