scorecardresearch
 

बिहार नहीं चमक रहा बल्कि पूरे देश में चमक रहे हैं बिहारी: राहुल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार में विकास होने के दावे को झूठा बताते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि बिहार नहीं चमक रहा बल्कि बिहारी पूरे देश में चमक रहे हैं.

Advertisement
X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार में विकास होने के दावे को झूठा बताते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि बिहार नहीं चमक रहा बल्कि बिहारी पूरे देश में चमक रहे हैं.

Advertisement

शेखपुरा जिला के बरबिगहा, नवादा के हिसुआ और जहानाबाद के गांधी मैदान में अलग-अलग सभाओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि बिहार नहीं चमक रहा बल्कि बिहारी पूरे देश में चमक रहे हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राहुल को प्रधानमंत्री बनने से पहले किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का सुझाव दिए जाने पर राहुल ने कहा कि नीतीश को उन्हें सुझाव देने के बजाए महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और आंध्रप्रदेश जहां विकास हुआ है, वहां की सरकार से सबक हासिल करना चाहिए.

राहुल ने कहा कि चुनाव का समय आने पर नीतीश जी कहते हैं कि राजग के साथ उनका रिश्ता है, लेकिन भाजपा के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार में नहीं आने देना चाहिए. राहुल ने कहा कि रिश्ता किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है बल्कि उनका रिश्ता एक विचारधारा है. उन्होंने कहा, ‘नीतीश जी कहते हैं कि बिहार चमक रहा है और आप जानते हैं कि बिहार कितना चमक रहा है कितना नहीं.’ {mospagebreak}

Advertisement

राहुल ने कहा, ‘यह मैं नीतीश जी को पहले को पहले भी कह चुका हूं कि बिहार नहीं चमक रहा है बल्कि बिहारी पूरे हिंदुस्तान में चमक रहे हैं.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘बिहारी आज दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र में चमक रहे हैं तथा वे इन प्रदेशों को आगे बढ़ा रहे हैं. मगर बिहार नहीं चमक रहा है क्योंकि अगर यह प्रदेश चमकता होता तो आखिर यहां के लोगों को दिल्ली, महराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा कही नहीं होते.’

उन्होंने कहा कि देश के अन्य प्रदेशों को अपनी मेहनत से चमकाने वाले बिहारी का अपने ही प्रदेश में हाथ बंधा हुआ है. नीतीश के प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखने के पूर्व किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का सुझाव के बारे में राहुल ने कहा कि उनके (नीतीश) लिए सीएम बनना बहुत आसान था क्योंकि उनके पूर्व की सरकार ने कुछ नहीं किया था, लेकिन उन्हें महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, आंध्रप्रदेश और असम में हुए विकास और वहां की कांग्रेस सरकारों को देखना चाहिए. {mospagebreak}

राहुल ने कहा, ‘वर्ष 2004 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी और मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री बने और हमने वादा किया था कि हिंदुस्तान में अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तो वह आम आदमी पिछड़ों, गरीब, दलित और आदिवासी सहति उन लोगों की सरकार होगी, जिनका इस देश में कोई नहीं है और यह हमने कर दिखाया.’

Advertisement

उन्होंने कहा ‘वर्ष 2004 से पूर्व केंद्र में सत्तासीन राजग ने ‘इंडिया शाइनिंग’ यानी चमकता हुआ हिंदुस्तान का नारा दिया था, जो कि न तो हिंदी और न ही गुजराती में था बल्कि अंग्रेजी में था.’ राहुल ने कहा, ‘दिल्ली सहित अन्य शहरों में हिंदुस्तान चमक रहा होगा, लेकिन अगर गांवों और झुग्गी-झोपडियों में जाएं तो आपको मालूम पडेगा कि हमारा हिंदुस्तान चमक रहा है या नहीं.’

राहुल ने कहा कि केंद्र में कांग्रेसनीत संप्रग की पहली सरकार बनने पर उस सरकार ने सबसे पहले गरीबों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया और इसके लिए बिहार सहित सभी प्रदेशों को राशि उपलब्ध करायी गयी. {mospagebreak}

उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रत्येक गरीब को सौ दिनों का रोजगार मुहैया कराया जाना था, लेकिन बिहार में उन्हें उतने दिनों का रोजगार नहीं मुहैया कराया गया. राहुल ने कहा कि यही हाल बिहार में इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबों के लिए बनने वाले घरों का है. इसके लिए जितनी राशि बिहार को मिली उतनी अन्य प्रदेशों को नहीं मिली.

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में इस योजना के तहत उन्हीं लोगों को मकान मिल पाता है, जिनके पास पैसा है. राहुल ने राजग पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का काम किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विद्युत मिशन के तहत बिहार को करोडों रुपये उपलब्ध कराए गए, फिर आज इस प्रदेश के 40 प्रतिशत गांव में बिजली नहीं पहुंच पायी है. राहुल ने लोगों से अपने भविष्य और बिहार के विकास के लिए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की.

Advertisement
Advertisement