द्रमुक और अन्नाद्रमुक को भ्रष्ट बताते हुए जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि दोनों राजनीतिक दल 13 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने घोषणा पत्र में मुफ्त में उपहार बांटने का वादा करके मतदाताओं को भटका रहे हैं.
भाजपा-जनता पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनावी दौरे पर आए स्वामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘लोग दोनों द्रविड़ पार्टियों से परेशान हो चुके हैं क्योंकि वे बारी-बारी से भ्रष्टाचार में शामिल रही हैं.’
द्रमुक और अन्नाद्रमुक की मुफ्त में सामान बांटने की घोषणा की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि उनका राज्य के लोगों के लिए नौकरी की व्यवस्था करने का मन नहीं है और वे केवल इस तरह के लुभावने प्रस्तावों से उनके वोट हासिल करना चाहते हैं.