scorecardresearch
 

बुद्धेदव के पास न तो अपना मकान है, न कार, न जमीन

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के पास न तो अपना मकान है और न ही कार है. वह सरकारी फ्लैट में किराए पर रहते हैं और उनके पास महज पांच हजार रुपये नकद है.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के पास न तो अपना मकान है और न ही कार है. वह सरकारी फ्लैट में किराए पर रहते हैं और उनके पास महज पांच हजार रुपये नकद है.

Advertisement

जादवपुर विधानसभा क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल हलफनामे में कहा कि साल 2009-10 में उनकी आय एक लाख 920 रुपये थी.

भट्टाचार्य ने बैंक में कोई धन जमा नहीं कर रखा है. उन्होंने कोई निवेश नहीं कर रखा है और न ही उन्होंने कोई सावधि जमा किया है. उनके पास कोई आभूषण नहीं है.

Advertisement
Advertisement