बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू में फिर कलह की स्थिति पैदा हो गयी है. शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वो दीघा सीट जदयू के खाते में चले जाने से नाराज़ चल रहे हैं.
उन्होंने हालांकि विस्तृत कारण बताए बिना कहा कि मैंने पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. अपना इस्तीफा आज सुबह मैंने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को भेज दिया. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि परिसीमन के चलते हुए सीटों के बंटवारे में दीघा विधानसभा सीट राजग के घटक दल जदयू को दे दी गई. इस फैसले से ठाकुर नाराज हो गए और उन्होंने इस्तीफा दे दिया. ठाकुर इस सीट पर अपने पुत्र विवेक को उम्मीदवार बनाना चाहते थे.
सूत्रों ने बताया कि उनका इस्तीफा बिहार में सत्तारूढ़ राजग के लिए एक झटके जैसा है क्योंकि राज्य में पहले चरण का विधानसभा चुनाव 21 अक्तूबर को होना है.हालांकि, इस्तीफे की खबर मिलते ही संजय झा समेत कई अन्य नेता सीपी ठाकुर को मनाने पहुंच चुके हैं.
सीपी ठाकुर दीघा से अपने बेटे नितिन नवीन बीजेपी के टिकट पर उतारना चाह रहे हैं लेकिन अब जदयू के खाते में इस सीट के चले जाने से नितिन नवीन को बांकीपुर से टिकट दिया गया है. सीपी ठाकुर इसी बात से नाराज़ हैं.