scorecardresearch
 

केंद्र सरकार ममता के साथ सहयोग करेगी: प्रणव मुखर्जी

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की भावी मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को केंद्र हर तरह से सहयोग करेगा.

Advertisement
X
प्रणव मुखर्जी
प्रणव मुखर्जी

Advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की भावी मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को केंद्र हर तरह से सहयोग करेगा.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख से वार्ता के लिये यहां पहुंचे मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र ममता बनर्जी को हर तरह से सहयोग करेगा ताकि विधानसभा चुनावों में उन्हें मिला अपार जनादेश हकीकत में बदल सके.

उन्होंने कहा कि वह प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मानस भूइंया और अन्य कांग्रेसी नेताओं से बात करने आए हैं. उन्होंने कहा कि मैं ममता बनर्जी से भी बात करूंगा जो इस जीत की सूत्रधार हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में 65 सीटों पर चुनाव लड़ा और 42 पर जीत दर्ज की. उन्होंने पार्टी के बागियों की भी आलोचना की जो चुनावों में नहीं जीत सके.

Advertisement
Advertisement