केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि उनकी पार्टी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पैदा की गयी अतिशयोक्ति को ध्वस्त कर देगी और बच्चों में कुपोषण के ऊंचे स्तर एवं अमीर और गरीब की आमदनी में असमानता की पोल खोल कर रख देगी.
उन्होंने कहा, ‘चुनाव प्रचार अभियान के दौरान हम मोदी की ओर से पैदा की गयी अतिशयोक्ति को ध्वस्त कर देंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपनी छवि कुछ इस तरह की बनायी है जिससे ऐसा लगता है कि वह समावेशी आर्थिक वृद्धि के सूरमा हैं.’
खुर्शीद ने कहा, ‘‘बच्चों में कुपोषण एवं अमीर और गरीब की आमदनी में असमानता के मुद्दों से जुड़े मुश्किल सवाल करके हम उनके दावे की पोल खोल देंगे.’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाल कुपोषण और अमीर-गरीब की आमदनी में असमानता राष्ट्रव्यापी मुद्दे हो सकते हैं लेकिन ऐसा क्यों है कि सतत विकास के बड़े दावों के बावजूद गुजरात में ये समस्याएं बड़े पैमाने पर मौजूद हैं.