scorecardresearch
 

चिदंबरम को भरोसा, असम में सरकार बनायेगी कांग्रेस

विधानसभा चुनावों के नतीजे आने से पहले कांग्रेस नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने भरोसा जताया कि असम में अगली सरकार उनकी पार्टी ही बनायेगी और राज्य में चरमपंथी संगठनों के साथ शांति प्रक्रिया बहाल करेगी.

Advertisement
X

विधानसभा चुनावों के नतीजे आने से पहले कांग्रेस नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने भरोसा जताया कि असम में अगली सरकार उनकी पार्टी ही बनायेगी और राज्य में चरमपंथी संगठनों के साथ शांति प्रक्रिया बहाल करेगी.

Advertisement

चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि असम में अगली सरकार कांग्रेस के नेतृत्व में बनेगी. ऐसे में मुझे पूरा विश्वास है कि नयी सरकार शांति वार्ता भी बहाल करेगी.’ गृह मंत्री राज्य में सत्ता परिवर्तन की स्थिति में शांति प्रक्रिया के भविष्य से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘वैसे मेरा मानना है कि कोई भी जिम्मेदार सरकार वार्ता की बहाली करेगी.’ असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चार अप्रैल और 11 अप्रैल को मतदान हुआ था. यहां तरूण गोगोई के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार वर्ष 2001 से है. चिदंबरम ने कहा कि असम में नयी सरकार का गठन होने के बाद चरमपंथियों के साथ बातचीत बहाल की जायेगी. उन्होंने कहा कि चरमपंथी संगठन बातचीत के लिए आगे आये हैं.

Advertisement
Advertisement