scorecardresearch
 

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी

कांग्रेस ने अगले महीने होने जा रहे गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया तथा सत्ता में आने पर गरीबों को 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली और पानी देने का वादा किया.

Advertisement
X
कांग्रेस
कांग्रेस

कांग्रेस ने अगले महीने होने जा रहे गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया तथा सत्ता में आने पर गरीबों को 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली और पानी देने का वादा किया.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव ऑस्कर फर्नांडीस ने राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेताओं की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस ने अगले पांच साल में आवास बोर्ड निगम के माध्यम से 5000 फ्लैट एवं कच्चे मकान उपलब्ध करारकर आवास की समस्या का हल करने का भी आश्वासन दिया.

घोषणापत्र में कहा गया है, ‘हम धान की परती जमीन का सर्वेक्षण करने तथा उसे कृषि योग्य बनाने के वास्ते कार्य योजना सुझाने के लिए एक कृषि विशेषज्ञ समिति भी बनायेंगे तथा जमीन से संबंधित विवादों के हल के लिए त्वरित अदालतों का गठन किया जाएगा.’

कांग्रेस ने मौजूदा झुग्गीवासियां का पुनर्वास कराकर गोवा को मलिन बस्ती से मुक्त करने का भी वादा किया है. उसके अलावा भी उसने कई लोक-लुभावने वादे किए हैं.

Advertisement
Advertisement