scorecardresearch
 

राहुल और दिग्विजय गुरु-चेला हैं: उमा भारती

बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा है कि राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह गुरु-चेला हैं. उन्‍होंने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय आजमगढ़ के तीर्थयात्री हैं और उन्‍हें यहीं आकर बटला हाउस की याद आती है.

Advertisement
X
उमा भारती
उमा भारती

बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा है कि राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह गुरु-चेला हैं. उन्‍होंने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय आजमगढ़ के तीर्थयात्री हैं और उन्‍हें यहीं आकर बटला हाउस की याद आती है.

Advertisement

बीजेपी ने आरोप लगाया कि धर्म के नाम पर देश का भौगोलिक विभाजन कराने के 65 साल बाद कांग्रेस ने अब उसी आधार पर ‘वैचारिक’ विभाजन कराने की साजिश रची है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पिछले साल बीजेपी में वापसी करने वाली तेज तर्रार साध्वी नेता उमा भारती ने कहा, ‘चुनाव से ऐन पहले उत्तर प्रदेश को निशाना बना कर ओबीसी कोटे में से मुसलमानों को आरक्षण देने का फैसला करके कांग्रेस ने वोट बैंक की घिनौनी चाल चली है, जिसका सड़क से संसद तक मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह फैसला न सिर्फ संविधान और नैतिकता के खिलाफ है बल्कि यह इस्लाम के भाईचारे और जाति विहीन समाज के मूल तत्व के भी विरूद्ध है.

उन्होंने कहा कि जो मुसलमान आरक्षण का लाभ लेते हैं उन्हें धर्मान्तरण से पहले के अपने मूल धर्म में वापस जाना होगा. उमा ने कांग्रेस से सवाल किया, ‘धर्म आधारित आरक्षण की व्यवस्था करके क्या वह भारत को हिन्दू राष्ट्र का दर्जा देना चाहती है, जिसकी वकालत तो हमने भी कभी नहीं की.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि धर्म आधारित राष्ट्र में ही धर्म आधारित आरक्षण की व्यवस्था होती है. धर्म आधारित आरक्षण वापस लेने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू तक ने इसका विरोध किया था.

बीजेपी शासित कर्नाटक सहित कुछ राज्यों में पहले से ही धर्म आधारित आरक्षण की व्यवस्था विद्यमान रहने के प्रश्नों से कन्नी काटते हुए उन्होंने कहा कि जहां पहले से ऐसी व्यवस्था है उस बारे में वहां की सरकारों को तय करना है.

केन्द्र ने विधानसभा चुनाव की घोषणा से कुछ पहले ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण कोटे में साढ़े चार प्रतिशत अल्पसंख्यकों को देने का फैसला किया है. अब कांग्रेस कह रही है कि इसे 9 प्रतिशत किया जा सकता है. उमा ने सपा, राजद और बसपा प्रमुखों मुलायम सिंह, लालू प्रसाद तथा मायावती को भी ललकारते हुए कहा कि ओबीसी कोटे में सेंध लगाए जाने पर वे लोग चुप्पी क्यों साधे हैं.

Advertisement
Advertisement