केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने गृह मंत्री पी चिदंबरम से कहा कि उन्हें पश्चिम बंगाल का प्रशासन चलाने के लिए उनके नुस्खे की जरूरत नही है.
चुनाव प्रचार के सिलसिले में आए बुद्धदेव भट्टाचार्य से जब चिदंबरम की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘कश्मीर, आंध्रप्रदेश में क्या हो रहा है? यहां परामर्शक की भूमिका निभाने की बजाए उन्हें उन स्थानों पर काम करना चाहिए. मुझे उनकी सलाह की जरूरत नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं चिदंबरम से अपने काम में ध्यान लगाने को कहता हूं. मैं अपना काम जानता हूं.’ गौरतलब है कि चिदंबरम ने पश्चिम बंगाल को सबसे खराब प्रशासन वाला राज्य बताया था और माकपा कैडरों पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया था. गृह मंत्री ने कहा था कि तृणमूल और कांग्रेस के कार्यकर्ता राज्य में राजनीतिक हिंसा के दौरान माकपा कैडरों की तुलना में अधिक संख्या में मारे गए हैं.
उन्होंने यह भी कहा था कि राज्य के मुख्यमंत्री इस स्थिति पर आंख मुंदे हुए हैं जिसका परिणाम सात जनवरी को नेतई में देखने को मिला. भट्टाचार्य ने कहा, ‘हमें माओवादियों को पराजित करने के लिए तृणमूल कांग्रेस को परास्त करना होगा.’