scorecardresearch
 

5 राज्‍यों में चुनाव की घोषणा: प. बंगाल में 6 चरणों में होगा चुनाव

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है.

Advertisement
X
चुनाव आयोग
चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. पश्चिम बंगाल में 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 27 अप्रैल, 3 मई, 7 मई और 10 मई को छह चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. असम में दो चरणों में चार अप्रैल और 11 अप्रैल को चुनाव कराया जाएगा. तमिलनाडु, केरल और पांडिचेरी में 13 अप्रैल को चुनाव कराए जाएंगें. मतों की गिनती 13 मई को होगी. कुरैशी ने बताया कि इन राज्‍यों में चुनाव आचार संहिता तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गई है. कुरैशी ने यह भी बताया कि इन राज्‍यों में चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 1 जून को समाप्‍त हो रहा है जबकि तमिलनाडु विधानसभा का 16 मई और और असम विधानसभा का 28 मई को समाप्‍त होगा.

Advertisement

राज्‍य

सीटों की संख्‍या

चरण

चुनाव की तारीख

पश्चिम बंगाल

294

6 चरण

18, 23, 27 अप्रैल, 3, 7, 10 मई

तमिलनाडु

234

एक चरण

13 अप्रैल

असम

126

दो चरण

4, 11 अप्रैल

केरल

140

एक चरण

13 अप्रैल

पांडिचेरी

30

एक चरण

13 अप्रैल

 

केरल विधानसभा का कार्यकाल 23 मई को समाप्‍त होगा. पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे जबकि तमिलनाडु में 234 और असम में 126 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्‍न कराए जाएंगे.

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने बताया कि इन चुनावों में पहली बार एनआरआई भी वोट दे पाएंगे.

Advertisement
Advertisement