scorecardresearch
 

गरीबी हटाना भारत की सबसे बड़ी चुनौती: राहुल

कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि गरीबी हटाना भारत की सबसे बड़ी चुनौती है.  उन्होंने कहा, ‘हम इस लड़ाई को जीतने के लिए अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल करने जा रहे हैं.’

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि गरीबी हटाना भारत की सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा, ‘हम इस लड़ाई को जीतने के लिए अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल करने जा रहे हैं.’

Advertisement

विलियानूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि केंद्र और पुडुचेरी की सरकार मानती है कि गरीबों और कमजोर तबकों की मदद किए बिना, ‘हम देश को आगे नहीं ले जा सकते.’ उन्होंने कहा कि देश 8 फीसदी की दर से बढ़ रहा है वहीं पुडुचेरी 14 फीसदी की दर से.

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आज पुडुचेरी उन राज्यों में है जहां देश में सबसे ज्यादा साक्षरता दर है. विकास प्रक्रिया में महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए गांधी ने कहा कि यह इतना अहम है कि पंचायती राज व्यवस्था में उनके लिए आरक्षण के कोटे की व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा, ‘हम विधायक और सांसद प्रणाली में भी यही करने जा रहे हैं.’

Advertisement
Advertisement