भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव ए बी बर्धन ने कहा कि आगामी दिनों होने वाले केरल समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम चौकाने वाले आयेंगे. भाकपा पश्चिम बंगाल और केरल में अपनी मजबूती फिर साबित करेंगे.
भाकपा की राजस्थान राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने आये बर्धन रविवार को संवादददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल में हमारे कमजोर होने की सोच को हम गलत साबित करेंगे और पार्टी एक बार और अधिक मजबूती से उभरेगी.
उन्होंने पाचों राज्यों में हो रहे चुनाव को बड़ी चुनौती मानते हुए कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल के अलावा पार्टी तीन अन्य राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
बर्धन ने डीएमके और कांग्रेस के बीच ताजा सम्बधों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि डीएमके और कांग्रेस गठबंधन डूबने वाला है. उन्होंने कहा कि असम में वाम दलों के साथ गठबंधन को लेकर अगले कुछ दिनों में स्थिति साफ होगी.{mospagebreak}
भाकपा महासचिव ने केन्द्र के बजट को किसान और मजदूर विरोधी बताते हुए कहा कि संसद में पेश किये गये बजट से धनवान और गरीब के बीच चली आ रही खाई और बढ़ी है. उन्होंने इस बजट को पूंजीपति वर्ग का बजट बताते हुए कहा कि सरकार ने धनाढ्य वर्ग की सुख सुविधाओं का ध्यान रखा है जबकि गरीब वर्ग की पूरी तरह से अनदेखी की गई है.
बर्धन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने भाकपा के दवाब में आगनबाडी कार्यकर्ताओं की दरें बढ़ाई है . उन्होंने केन्द्र की कांग्रेसनीत सरकार को हर मोर्च पर विफल बताते हुए कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड तोड़ दिये हैं.