गोवा में कांग्रेस नेताओं ने गोवा में अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है, हालांकि अब तक राकांपा के साथ पार्टी के गठबंधन के बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है. इच्छुक लोगों ने टिकट पाने के लिए गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) को अपने दावे पहले ही सौंप दिए हैं.
मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने भी सड़कों पर उतरकर प्रचार शुरू कर दिया है. कामत तकरीबन पहले नेता है जिन्होंने प्रचार शुरू किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं आधा दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में गुजार रहा हूं, मतदाताओं से मिल रहा हूं. शुरुआती आधे दिन में मैं कार्यालय में अपना काम खत्म करता हूं, जबकि शेष आधे दिन घर घर जाता हूं.’
सत्ता में साझेदार राकांपा के साथ पार्टी के गठबंधन को लेकर अब तक कुछ तय नहीं हुआ है. आगामी तीन मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पवार नीत राकांपा ने 12 सीटें मांगी है जिसे कांग्रेस हाई कमान ने नामंजूर कर दिया है.
बहरहाल गठबंधन का इंतजार न करते हुए कांग्रेस ने पहले ही चुनाव अभियान शुरू कर दिया. अभियान के अगुवा मौविन गोदिन्हो ने कहा, ‘गोवा को कांग्रेस से बेहतर कोई नहीं समझ सकता.’
उन्होंने कहा, ‘हम आजादी के बाद से केंद्र में और गोवा की स्वतंत्रता के बाद से यहां सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं और कोई गलती न हो यह हमसे बेहतर कोई नहीं जान सकता क्योंकि 50 साल से ज्यादा समय तक हमने इस देश और इस राज्य की बागडोर सफलतापूर्वक थामी है.’