सियासत के गलियारे में बंदर पर बवाल मचा है. गुजरात की चुनावी फिजा में सियासत दान एक दूसरे को बंदर कह रहे हैं.
इस बार गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने सारे हदें पार कर दी. उनकी जुबान ऐसी फिसली कि राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना बंदर से कर दी.
गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोढ़वाडिया ने मोदी का नाम लिए बगैर कहा, 'कुछ लोगों को कुत्ते ने काट लिया है जो मनमोहन का नाम लेते रहते हैं. ऐसे लोग प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखने लगे हैं.'
इसके बाद मोढ़वाडिया ने मनमोहन की तुलना शेर से की और कहा कि बंदर पेड़ पर बैठे शेर को चुनौती दे रहा है. उसे ये नहीं पता कि बंदर कभी शेर नहीं बन सकता.
गौरतलब है कि मोढ़वाडिया ने जूनागढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान कही.