कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह पर हमला तेज करते हुए भाजपा ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख से अपने आय का स्रोत सार्वजनिक करने को कहा क्योंकि उनके आयकर रिटर्न में भारी बढोत्तरी हुई है.
भाजपा नेता सत्यपाल ने बताया, 'वीरभद्र सिंह को 2009 के लोकसभा चुनावों के समय में घोषित की गई संपत्ति और विधानसभा चुनावों के लिए जमा किए गए नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र में भारी अंतर का ब्योरा देना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'संपत्ति के मूल्यांकन में भारी अंतर है और सिंह को अपनी आय में एकाएक हुइ बढ़ोतरी का अवश्य ब्योरा देना चाहिए.'
सिंह की 2009-10 से लेकर 2011-12 के बीच कृषि से होने वाली आय में करीब 13 फीसदी बढ़ोतरी हुई और यह 47.35 लाख रूपये से बढ़कर 6.57 करोड़ रूपये हो गई.