scorecardresearch
 

पांच वर्षों में मंत्रियों, विधायकों की तिजोरी में हुआ भारी इजाफा

पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नामांकनपत्र के दाखिले के दौरान पेश किए गए शपथपत्र में संपत्ति की घोषणा के तहत चार मंत्रियों सहित कम से कम आठ विधायकों के धन में वर्ष 2006 में हुए पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार 20-20 लाख की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

Advertisement
X

Advertisement

पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नामांकनपत्र के दाखिले के दौरान पेश किए गए शपथपत्र में संपत्ति की घोषणा के तहत चार मंत्रियों सहित कम से कम आठ विधायकों के धन में वर्ष 2006 में हुए पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार 20-20 लाख की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी करने वाली स्वयंसेवी संस्था ‘एलेक्शन वॉच’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आरएसपी उम्मीदवार एवं कारागार मंत्री विश्वनाथ चौधरी की परिसंपत्तियों में पिछले पांच वर्षों में 43 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

पिछले विधानसभा चुनावों में चौधरी द्वारा पेश किए गए शपथपत्र में उनकी कुल संपत्ति 14 लाख 17 हजार 328 रुपये थी जो कि मौजूदा समय में 57 लाख 98 हजार 746 रुपये है. इसी तरह नागरिक सुरक्षा मंत्री श्रीकुमार बनर्जी द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव में घोषित की गई परिसंपत्ति में भी 23 लाख 12 हजार 837 रुपये के मुकाबले मौजूदा समय में 66 लाख 47 हजार 974 रुपए के साथ 187 फीसदी का इजाफा हुआ है.

Advertisement

तिजोरी में इजाफा के मामले में पश्चिम बंगाल के पर्यावरण मंत्री शैलेन सरकार भी पीछे नहीं हैं. वर्ष 2006 में इनकी कुल परिसंपत्ति जहां साढ़े पचास लाख रुपए के करीब थी वहीं इसमें 31 लाख से अधिक का इजाफा हुआ है और मौजूदा समय में यह बढ़ कर 82 लाख 10 हजार 495 रुपये हो गई है. मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल से माकपा विधायक एवं पंचायत मंत्री अनिसुर रहमान की भी आर्थिक स्थिति में खासा सुधार आया है. वर्ष 2006 के 31 लाख 95 हजार रुपए की हैसियत रखने वाले रहमान अब 56 लाख 39 हजार 726 रुपये के मालिक हैं.

‘एलेक्शन वाच’ की रिपोर्ट के अनुसार सोशलिस्ट पार्टी से विधायक एवं मत्स्य पालन मंत्री किरणमोय नंदा की तिजोरी में जहां 15 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है वहीं लोक निर्माण मंत्री के गोस्वामी के खाते में 12 लाख रुपये और पशु संसाधन विकास मंत्री नारायण विश्वास ने भी अपनी परिसंपत्तियों के बाबत पिछली बार के मुकाबले इस बार शपथ पत्र में 16 लाख रुपए की बढ़त दिखाई है.

तिजोरी भरने के मामले में फारवर्ड ब्लाक के विधायक अक्षय ठाकुर भी कम नहीं हैं. वर्ष 2006 के मुकाबले वह 41 लाख रुपये ज्यादा के मालिक हैं तो विधायक तमशेर अली के भी खाते में भी 32 लाख रुपये और जुड़ गए हैं. इसी तरह विधायक कर्मे इलाही मोहम्मद और शमसुल इस्लाम मुल्ला की परिसंपत्तियों में वर्ष 2006 के मुकाबले इस बार क्रमश: 24 लाख एवं 22 लाख रुपए की बढ़ोततरी दर्ज की गई है.

Advertisement

विपक्षी खेमें में बैठे मुर्शिदाबाद जिले के कांडी से कांग्रेस के विधायक अपूर्व सरकार तो कमाल के निकले. वर्ष 2006 में इनकी कुल परिसंपत्ति जहां सात लाख 65 हजार 762 रुपये थी वहीं मौजूदा समय में यह एक करोड़ 39 लाख 56 हजार 850 रुपये हो गए हैं. इन पांच वर्षों में अपूर्व सरकार की संपत्ति ने 1723 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की है.

Advertisement
Advertisement