भाजपा ने शुरुआती रुझान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिहार में नतीजे उम्मीदों के मुताबिक ही आ रहे है.
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘चुनाव के नतीजे और रुझान उम्मीदों के मुताबिक हैं. ऐसा तो सभी विशेषज्ञ पिछले दो महीनों से कहते आ रहे हैं कि जेडीयू गठबंधन को बहुमत मिलना तय है.’
नकवी ने कहा, ‘पहले की तुलना में बिहार में इस बार चुनाव में हिंसा न के बराबर हुई है. बिहार में लोग वोट डालने में कोई असुरक्षा महसूस नहीं कर रहे हैं.’
मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस को नसीहत दी है कि उसे अपने डायलॉग रायटरों को बदलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता बिहार आते हैं और यह दावा करते हैं कि उन्होंने (केंद्र) खजाने से बिहार के लिए पैसे भेजे. इन बातों को जनता खूब अच्छी तरह समझती है.