अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने तमिलनाड़ु में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिये राज्यपाल एसएस बरनाला से मुलाकात की.
जे. जयललिता सोमवार दोपहर सवा 12 बजे तमिलनाड़ु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. जयललिता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी उन्हें बधाई दी है. हालांकि, वे सोनिया द्वारा उन्हें मुलाकात के लिये कथित तौर पर आमंत्रित करने से जुड़े सवाल टाल गयीं.
इससे पहले जयललिता रविवार को अन्नाद्रमुक विधायक दल की नेता चुन ली गयीं. पार्टी सूत्रों ने कहा कि जयललिता को अन्नाद्रमुक मुख्यालय में सुबह हुई एक बैठक में पार्टी के 146 नवनिर्वाचित विधायकों ने विधायक दल का नेता चुना.
गौरतलब है कि जयललिता ने तमिलनाड़ु विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को बड़ी जीत दिलायी है.