अपनी पुरानी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता के हाथों शिकस्त का सामना कर रहे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने राज्यपाल को अपने मंत्रिमंडल का इस्तीफा सौंप दिया.
करुणानिधि ने अंतिम नतीजा आने के पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली और मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया. चुनावी नतीजों में अन्नाद्रमुक की भारी जीत को देखते हुए करुणानिधि ने इस्तीफा दे दिया.
राजभवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल एस एस बरनाला ने करूणानिधि और उनके मंत्रिमंडल का इस्तीफा तत्काल स्वीकार कर लिया. हालांकि उन्होंने करुणानिधि से वैकल्पिक व्यवस्था होने तक कामकाज संभाले रहने को कहा.