केरल कांग्रेस अब कांग्रेस पार्टी की अगुवाई वाले गठबंधन यूडीएफ का एक प्रमुख अंग है. इसने गठबंधन को पूरी मजबूती दी है.
इससे पहले केरल कांग्रेस एलडीएफ का घटक थी. यह पार्टी करीब 2 दशक तक सीपीआई-एम की अगुवाई वाले गठबंधन एलडीएफ में रह चुकी है. बाद में इसने कांग्रेस से करीबी बढ़ाई. अगर यूडीएफ गठबंधन सत्ता में आता है, तो पार्टी के कई नेता सरकार में बड़े पद पाने के दावेदार होंगे.
केरल कांग्रेस को किसान समुदाय का व्यापक समर्थन हासिल है. यह बात यूडीएफ के पक्ष में जाती है.